बसंतराय. प्रखंड की राहा पंचायत अंतर्गत राहा गांव के युवक मो शम्स तबरेज के खातों से साइबर फ्रॉड के जरिये 65 हजार की निकासी कर ली गयी है. गुरुवार को घटना की जानकारी देते हुए मो शम्स तबरेज ने बताया कि मोबाइल पर एयरटेल कंपनी की तरफ से फोन आया. इसमें उनके द्वारा बताया गया कि आपकी सिम को चालू रखने के लिए केवाईसी कराना अति आवश्यक है. ठग कस्टमर केयर के द्वारा नंबर मांगा गया और शम्श तबरेज के द्वारा उसे नंबर को शेयर करने के उपरांत इनके सिम कार्ड को बंद कर दिया. वह सिम नंबर उनके निजी बैंक खाता ,उनकी पत्नी के बैंक खाता और बड़ी बेटी के बैंक खाता से लिंक था. शम्स तबरेज के नंबर से पे फोन भी चल रहा था. इन्होंने 24 घंटे तक अपने मोबाइल से खाते का बैलेंस चेक किया. पर किसी तरह का कोई मैसेज नहीं आया. रविवार को स्टेट बैंक की गोपीचक से उपलब्ध हेल्प नंबर से बात की. हेल्प नंबर से बात करते हुए खाता को होल्ड करने का आग्रह किया. रविवार होने के कारण ब्रांच बंद था. हेल्प नंबर से बताया गया कि आपके दूसरे और तीसरे खाते से किसी भी तरह के फ्रॉड होने की आशंका नहीं है. शम्स तबरेज के निजी खाते से राशि चार बार ट्रांजेक्शन होने की सूचना भी बैंक से मिली. इसके बाद ग्राहक सेवा केंद्र एवं एसबीआइ गोपीचक ब्रांच से भी कुछ विशेष सहायता नहीं मिली. अंततः उनकी पत्नी के खाते से राशि को उड़ा लिया. दोनों खाते से 65000 की निकासी कर ली गयी. बताया कि घटना 16 और 17 जून की है. विस्तृत जानकारी बसंतराय थाने को दी गयी. लिखित आवेदन देकर फिर एफआइ आर दर्ज कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है