प्रयागराज महाकुंभ में अदाणी-इस्कॉन चला रहा है दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक क्लाउड किचन
22 दिनों के अंदर दो सौ टन चावल, सौ टन आटे की हुई खपत, डेढ़ लाख किलो से अधिक बनी सब्जियां
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/godda-1-1024x768.jpg)
प्रयागराज महाकुंभ के दूसरे पवित्र स्नान का दिन तीन फरवरी रहा. देश-दुनिया से लोग प्रयागराज पहुंचे और उन्होंने त्रिवेणी में डुबकी लगायी. वहीं अदाणी समूह इस्कॉन के साथ मिलकर देश-दुनिया से आये लोगों के लिए महाप्रसाद की व्यवस्था कर रहा है. परमार्थ में यह दुनिया की सबसे बड़ी रसोई दिन-रात काम पर लगी है. 22 दिनों के दौरान करीब 28 लाख लोगों ने महाप्रसाद ग्रहण किया, जो लगातार जारी है. सौ टन आटा और दो सौ टन चावल की खपत हुई है. 13 जनवरी को शुरू हुए महाकुंभ क्षेत्र में मौजूद 40 से ज्यादा सेंटर्स पर महाप्रसाद का वितरण किया जा रहा है. तीन रसोईघर लगातार भोजन प्रसाद बनाने में लगे रहते हैं. अब तक दो सौ टन चावल एवं सौ टन आटा 50 हजार किलो से ज्यादा सब्जियां, 1 लाख 35 हजार किलो से ज्यादा दालें और 19000 किलो से ज्यादा देसी घी का इस्तेमाल किया गया है. मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी को ही लगभग 5.5 लाख लोगों ने महाप्रसाद ग्रहण किया. 13 जनवरी से 3 फरवरी तक 28 लाख से ज्यादा लोगों ने प्रसाद पाया है. महाकुंभ मेले के आखिरी दिन तक अदाणी-इस्कॉन की तरफ से तकरीबन 50 लाख श्रद्धालुओं को महाप्रसाद प्रदान किया जाएगा. इस्कॉन प्रवक्ता का कहना है कि हम कहीं भी दो दिन के नोटिस पर 50 हजार लोगों के लिए खाना बनाने लायक किचन बना सकते हैं. बता दें कि अदाणी समूह इस्कॉन के साथ मिल कर प्रतिदिन एक लाख से ज्यादा लोगों को महाप्रसाद उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है. अदाणी समूह गीता प्रेस के साथ मिलकर एक करोड़ मुफ्त आरती संग्रह के वितरण का काम भी कर रहा है.
अदाणी की मंगल सेवा शुरू, हर साल 500 दिव्यागों की शादी में दी जायेगी आर्थिक मदद
देश के अग्रणी उद्योगपति व अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी के बेटे जीत अदाणी ने बुधवार को मंगल सेवा की शुरुआत की है. उनके द्वारा हर वर्ष 500 दिव्यांग महिलाओं की शादी में 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का संकल्प लिया है. 7 फरवरी को विवाह बंधन में बंध रहे जीत अदाणी ने अपने घर पर 21 नवविवाहित दिव्यांग महिलाओं व पतियों के साथ मंगल सेवा शुरू की. जोड़ों को उन्होंने 10-10 लाख रुपये का चेक देकर आशीर्वाद लिया. गौतम अदाणी ने इस आयोजन की वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा करते हुए जीत और होने वाली बहू दिवा को आशीर्वाद दिया. उन्होंने पोस्ट में कहा है कि यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि मेरा बेटा जीत और बहू दिवा अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत एक पुण्य संकल्प से कर रहे हैं. जीत और दिवा ने प्रति वर्ष 500 दिव्यांग बहनों के विवाह में प्रत्येक बहन के लिए 10 लाख रुपये का आर्थिक सहयोग कर मंगल सेवा का संकल्प लिया है. एक पिता के रूप में मंगल सेवा उनके लिए परम संतोष और सौभाग्य का विषय है. उन्होंने विश्वास जताया कि इस पावन प्रयास से अनेक दिव्यांग बेटियों और उनके परिवारों का जीवन सुख, शांति और सम्मान से आगे बढ़ेगा. मेरी प्रभु से यही प्रार्थना है कि वह जीत और दिवा को सेवा के इस पथ पर निरंतर आगे बढ़ने का आशीर्वाद और सामर्थ्य दें. मालूम हो कि जीत अदाणी की शादी दिवा शाह से शुक्रवार को होगी. शादी समारोह गुजरात के अहमदाबाद में होगी. दिवा सूरत के हीरा कारोबारी जैमिन शाह की बेटी है. जीत अदाणी देश के सबसे बड़े एयरपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स के निदेशक हैं. कंपनी के देश के आठ हवाई अड्डों के प्रबंधन एवं विकास से जुड़ी है. हवाई अड्डा कारोबार के अलावा अदाणी समूह के डिफेंस, पेट्रोकेमिकल्स और कॉपर कारोबार की भी निगरानी करते हैं. समूह के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के प्रभारी भी हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है