Loading election data...

जंगल में लगी आग के चपेट में आ सकता था पोड़ैयाहाट रेलवे स्टेशन

देखते ही देखते आग पोड़ैयाहाट के प्लेटफार्म संख्या तीन तक पहुंच गयी

By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2024 11:39 PM

गोड्डा जिले के पोड़ैयाहाट रेलवे स्टेशन के समीप जंगल में अचानक सोमवार की दोपहर को आग लग गयी. आग की लपटें बहुत तेज थीं, जो पोड़ैयाहाट के प्लेटफार्म संख्या तीन पर भी पहुंच रही थी. हालांकि किसी लोगों ने भी इस बाबत मामले की सूचना स्थानीय प्रशासन को नहीं दी. रेलवे की ओर से अग्निशमन विभाग को जानकारी दी गयी. वहीं बाद में स्थानीय लोगों ने भी पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस प्रशासन ने पहुंचकर आग को बुझाने के लिए अग्निशमन विभाग को फोन किया. रेलवे ट्रैफिक इंस्पेक्टर पवन झा ने मामले की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी. लेकिन उस समय दमकल का वाहन उपलब्ध नहीं बताया गया था. देखते ही देखते आग पोड़ैयाहाट के प्लेटफार्म संख्या तीन तक पहुंच गयी थी. इसके बाद प्लेटफार्म नंबर 3 पर अग्निशमन विभाग की वाहन पहुंचा और आग पर काबू पहुंच पाया गया. आग लगने के कारण काफी अफरा तफरी हो गयी. इन दिनों ग्रामीण क्षेत्र में देखा जा रहा है कि कुछ लोगों द्वारा आग लगा दी जाती है. इसका परिणाम आम लोगों को भुगतना पड़ता हैं. इस बाबत रेलवे के यातायात निरीक्षक पवन कुमार ने बताया कि रेलवे स्टेशन के बगल जंगल में आग लगी थी. कहा कि आग तेजी से रेलवे स्टेशन में पहुंच रही थी. इसलिए अग्निशमन विभाग को सूचित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version