हनवारा में खलिहान का धान पूंज जला, हजारों का नुकसान

देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2025 11:21 PM

महागामा प्रखंड के रामकोल पंचायत के बैजाचक गांव के खलिहान में रखे धान के पुंज में आग लगने से लगभग तीन बीघे का धान फसल जलकर खाक हो गया. घटना दिन के करीब चार बजे के आसपास की है. आग लगने का कारण स्पष्ट रूप से किसी को कुछ नहीं पता है. किसान दिनेश मंडल ने कहा कि यह आग किसी के द्वारा जान-बूझकर लगाया गया है. इधर आग लगने की खबर जैसे ही ग्रामीणों को लगी, तो गांव वाले आग पर काबू पाने के लिए दौड़ पड़े, लेकिन आग की तेज लपटों के आगे किसी की एक न चली और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और फसल जलकर खाक हो गया. वहीं ग्रामीणों के द्वारा बोरिंग मशीन से लगातार दो घंटे पानी छिड़काव किया गया. इसी तरह से आग बुझाने का प्रयास जारी रहा. घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग लगने से किसानों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. मजदूरी कर किसान परिवार का भरण पोषण करता है. इस बाबत अगलगी से पीड़ित किसानों ने प्रशासन से उचित मुआवजे की गुहार लगायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version