प्रखंड कार्यालय खुलते ही मंईयां सम्मान योजना से वंचित महिलाओं की लग रही लंबी कतार

7500 रुपये खाते में नहीं आने पर छोटे-छोटे बच्चों लेकर लाइन में लग रही हैं महिलाएं

By SANJEET KUMAR | March 25, 2025 11:40 PM

गोड्डा जिले के सभी प्रखंडों में कमोबेश मंईयां सम्मान की राशि से वंचित महिलाओं की कतार प्रखंड कार्यालय में बढ़ रही है. हर दिन प्रखंड कार्यालय खुलते ही मंईयां की कतार लग रही है. हर दिन दो-तीन सौ से ऊपर मंईयां सम्मान लाभ से वंचित लाभुक अपनी शिकायत लेकर पहुंच रही हैं. मंगलवार को भी सदर प्रखंड में और भी भीड़ देखी गयी. मंईयां सम्मान के लिए महिलाएं कतारबद्ध रही. सदर प्रखंड के शामपुर गांव की एक महिला तो एक माह की बच्ची को लेकर लाईन में घंटों खड़ी रही. सदर प्रखंड में इस काम को छोड़कर दूसरा काम नहीं हो पा रहा है. पूरा सिस्टम इसी को मैनेज करने में लगा है. मालूम हो कि अकेले सदर प्रखंड क्षेत्र में कुल 12 हजार से अधिक मंईयां के खाते में सम्मान राशि नहीं आयी है. 7500 रुपये के लिए हर दिन कतार लंबी हो रही है. महिलाओं की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रहा है. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कतारबद्ध तरीके से महिलाओं को लाइन में लगा दिया जाता है. लेकिन इसके बाद भी भीड़ थमने का नहीं ले रहा है. …………………………………………….. पथरगामा के प्रखंड विकास कार्यालय परिसर में जमा रही महिलाएं बैंक खाते में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की राशि नहीं आने पर महिलाएं प्रखंड विकास कार्यालय पथरगामा पहुंच रही हैं. मंगलवार को भी महिलाओं की भीड़ प्रखंड विकास कार्यालय परिसर में जमा रही. महिलाएं कंप्यूटर कक्ष में लाइन में खड़े होकर मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के फॉर्म की जांच करायी. कई महिलाओं ने बताया कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की पहली बार की राशि उनके खाते में आ गयी, लेकिन उसके बाद की राशि नहीं आयी है. कहा कि कई महिलाओं के खाते में 7500 रुपये पहुंच चुके हैं, लेकिन उनके खाते में राशि अब तक नहीं पहुंची है. बता दें कि इस मुद्दे को लेकर ही महिलाएं कंप्यूटर में जांच कराने पहुंच रही हैं. इधर कुछ महिलाओं का यह भी कहना था कि जब से मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का फॉर्म भरा है, तब से एक बार भी बैंक खाते में राशि नहीं आयी है. योजना की राशि नहीं मिलने से महिलाओं के बीच असंतोष देखा जा रहा है. इस संबंध में पूछे जाने पर पथरगामा बीडीओ नितेश कुमार गौतम ने बताया कि पोर्टल बंद रहने के कारण ऐसी समस्या आयी है. पोर्टल खुलने के बाद ही समस्या का समाधान होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है