बसों के अंदर चिपकाया जा रहा डायल 112 लगा स्टीकर, महिला यात्रियों को नहीं होगी परेशानी
महिलाएं अपने साथ हो रही आपराधिक घटना की शिकायत 112 में कर सकेंगी
महिला उत्पीड़न अथवा छेड़छाड़ आदि घटनाओं से बचाने के लिए डायल 112 का जोरशोर से प्रचार करने में गोड्डा पुलिस लगी है. पुलिस द्वारा डायल 112 के प्रयोग के लिए विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर स्टीकर चिपकाया जा रहा है. सोमवार को शहर के प्राइवेट बस स्टैंड में पुलिस ने डायल 112 के स्टीकर को बसों के अंदर चिपकाया. मालूम हो कि बसों में भी महिलाओं के साथ छेड़खानी आदि की घटनाएं होती है. पिछले साल ही गोड्डा से रांची जाने वाली बस में महिला के साथ छेड़खानी हुई थी, जिसकी शिकायत की गयी थी. इसके अलावा घरों में महिला उत्पीड़न अथवा यौन अपराध आदि घटनाओं से बचने के लिए बसों व सार्वजनिक स्थानों पर डायल 112 का स्टीकर (जिसमें क्यूआर कोड को भी लगाया गया है) का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. रविवार को पुलिस ने गोड्डा मुख्यालय में चल रहे विभिन्न ऑटो में पोस्टर चिपकाया था. सोमवार को दूसरे अन्य वाहन में भी इस स्टीकर को चिपकाया गया है, ताकि महिलाएं अपने साथ हो रही आपराधिक घटना की शिकायत 112 में कर सकें. थाना प्रभारी दिनेश महली ने बताया कि इस दिशा में ठोस व सकारात्मक प्रयास किये जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है