पोड़ैयाहाट में झामुमो नेताओं को महिलाओं ने बांधी राखी
मंईयां सम्मान योजना की पहली किस्त आने पर महिलाओं ने जतायी खुशी
पोड़ैयाहाट प्रखंड के कस्तूरी पंचायत के कैराडीह गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में सैकड़ों महिलाओं ने झामुमो नेताओं को राखी बांधी. प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से लागू मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना से आच्छादित महिलाओं द्वारा 1000 रुपये का पहला किस्त उनके खाते में भेजे जाने पर खुशी मनाते हुए पोड़ैयाहाट प्रखंड के जेएमएम नेता पूर्व केंद्रिय सचिव प्रो. प्रेम नंदन कुमार, प्रखंड अध्यक्ष अवध किशोर हांसदा, 20 सूत्री सदस्य श्याम हेंब्रम, केंद्रीय समिति सदस्य पुष्पेंद्र टुडू के साथ ही कई नेताओं को राखी बांधकर खुशी का इजहार किया. इस अवसर पर आदिवासी नृत्य भी किया गया. महिलाओं ने कहा कि मंईयां सम्मान योजना के तहत खाते में 1000 रुपये देकर हम बहनों का सम्मान बढ़ाया है. वहीं इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि प्रो प्रेम नंदन कुमार ने कहा कि जेएमएम का एक एक कार्यकर्ता झारखंड के बहनों की रक्षा के लिए हमेशा तैयार है. मौके पर मुखिया दोरहती सोरेन, मुखिया मंजू हंसदा, सरिता हेमब्राम, लूसी हेंब्रम, जुली किस्कू, जसिंता टुडू, नीतू टुडू, गुड़िया देवी, शीला सोरेन, रोबेट टुडू, मसूधन मुर्मू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है