नीति आयोग के संपूर्णता अभियान के तहत ग्राम सभा आयोजित

महिलाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया और रखा विचार

By Prabhat Khabar News Desk | August 22, 2024 11:29 PM
an image

सुंदरपहाड़ी प्रखंड कार्यालय में नीति आयोग के संपूर्णता अभियान के तहत विभिन्न पंचायतों में ग्राम सभा का आयोजन किया गया. ग्राम सभा का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा और कृषि से संबंधित छह संकेतकों के बारे में जागरूक कराने को लेकर किया गया. उक्त जागरूकता अभियान के साथ ही सितंबर माह तक शत-प्रतिशत पूर्णता को लेकर कार्य किया जा सके. सभा में ग्रामीण, विशेषकर महिलाओं की सक्रिय भागीदारी देखी गयी. महिलाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया व विचार रखे. गांव के विकास से जुड़े मुद्दों पर अपनी राय भी दिया. प्रत्येक संकेतक पर विस्तृत चर्चा की गयी. ग्राम पंचायत विकास योजना पर विचार-विमर्श किया गया. ग्रामीणों ने जीपीडीपी के विभिन्न पहलुओं पर अपने सुझाव देकर गांव के समग्र विकास के लिए प्राथमिकताओं पर चर्चा की. महिलाओं ने स्वास्थ्य, शिक्षा और स्वच्छता जैसे मुद्दों पर विशेष जोर दिया, जबकि युवाओं ने रोजगार और कौशल विकास पर ध्यान केंद्रित किया. संस्था की ओर से फेलो अमित गुप्ता, बबली कुमारी, एसके आरिफ रेनू कुमारी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version