24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर के चूल्हा चौका का काम छोड़कर महिलाओं ने दिया मतदान को तवज्जो

मुस्लिम इलाकों में भी महिलाएं रहीं आगे :

पोड़ैयाहाट में सुबह से शाम तक चूल्हा चौका कर गृहस्थी के कार्यों मे जुटी रहने वाली वाली महिलाओं ने शनिवार को अपने कार्यों को दरकिनार करके मतदान को तवज्जो दिया और सुबह से चूल्हा-चौका छोड़कर मतदान केंद्रों के लाइनों में लग गयी. चुनाव में वोट डालने में महिलाएं भी पीछे नहीं रहीं. महिलाओं ने वोटिंग में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. सुबह से ही महिलाएं वोट डालने के लिए पोलिंग बूथों में पहुंचने लगी थी. पहली बार वोट दे रही युवतियों में भी वोट डालने को लेकर खासा उत्साह रहा.

जिले के मुस्लिम इलाकों में मतदान को लेकर महिलाएं काफी उत्साहित दिखीं. कई केंद्रों पर उत्साह के साथ पहुंची. स्वयं पर्ची बनवाई और मतदान के लिए लाइन में लगीं. वहीं कई जगहों पर महिलाएं घर से पर्ची लेकर पहुंची और अपने पसंद के प्रत्याशियों को वोट दिया. इसी तरह की स्थिति बाघमारा, देवदांड़, सकरी, महुआटार, पोड़ैयाहाट सहित अन्य क्षेत्रों में देखा गया. हालांकि महिलाओं का रुझान किस प्रत्याशी की ओर रहा, इस सवाल पर वह या तो चुप्पी साध गयीं या फिर इतना बोली, चार जून को पता चलेगा.

जज्बे को सलाम, भीषण गर्मी में दिखा बुजुर्ग वोटरों का उत्साह, बीमारी के बावजूद पहुंचे वोट डालने

पोड़ैयाहाट में भी मतदान को लेकर वोटरों का उत्साह बढ़-चढ़कर दिखा. यहां 90 से 100 साल के मतदाता शारीरिक लाचारी को पीछे छोड़ अपने मताधिकार का प्रयोग करने मतदान केंद्र पहुंचे. गोड्डा के विकास के लिए वोट देने कई बुजुर्ग मतदान केंद्र पहुंचकर इवीएम के बटन को दबाया है. ऐसे बुजुर्ग परिवार के किसी सदस्य के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचकर लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भूमिका निभायी. पोड़ैयाहाट के बंगाली टोला की मौसमी बरौनीवाला अपने पोते के साथ बूथ संख्या 111 में वोट देने पहुंची. वहीं सकरी के महुवाटाड़ के शिक्षक मुंशी सोरेन जो की शारीरिक रूप से बीमार हैं, लेकिन वे अपनी पत्नी के सहारे व्हील चेयर के माध्यम से वोट देने के लिए पहुंचे.

तकनीकी खराबी की वजह से एक घंटे विलंब से शुरू हुआ मतदान

सुबह 7:00 बजते ही विभिन्न पार्टियों के एजेंट मतदान केंद्र पहुंचे. उसके कुछ ही देर बाद मतदान केंद्र पर मतदाताओं की भीड़ जुटने लगी. लेकिन तकनीकी खराबी की वजह से मतदान 1 घंटे विलंब से चालू हुआ. इसके बाद 8:00 बजे मतदान की शुरुआत हुई. सुबह 11:00 तक 31% मतदान हो चुका था. ढाई बजे तक लगभग उसे मतदान केंद्र में 80% लोग मतदान कर चुके थे. दोपहर के बाद सन्नाटा हो गया. धीरे-धीरे एक-दो मतदाता अपना वोट डालने के लिए पहुंच रहे थे. वोट के लिए महिलाएं काफी आगे दिखे. सुबह ही महिलाएं पहुंच चुकी थी. जबकि आदिवासी महिला पुरुष भी वोट देने के मामले पर आगे रहे. बूथ पर पुलिस मुस्तैद दिखी.

सुबह से ही मतदान केंद्र में लगी लंबी लाइन, शांतिपूर्ण संपन्न

पोड़ैयाहाट प्रखंड में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया. सुबह 7:00 से ही मतदाता मतदान केंद्र पर पहुंचने लगे थे. सुबह के समय आसमान में बादल छाया हुआ था. इसी वजह से लोग सुबह जल्दी ही अपना वोट डालने के लिए लोग मतदान केंद्र पहुंचे. प्रखंड कंट्रोलिंग रूम से मिली जानकारी के मुताबिक सुबह के 11:00 तक 31% वोट डाला गया था. जबकि दोपहर तक 43 प्रतिशत मतदान हुआ एवं 4 बजे तक 62 प्रतिशत मतदान हुआ. ग्रामीण क्षेत्र में वोटिंग के प्रति उत्साह देखा गया. जबकि मतदान केंद्र संख्या 114 में एक घंटे विलंब से मतदान शुरू हुआ. जबकि मतदान केंद्र संख्या 121 में तीन घंटे विलंब से मतदान शुरू हुआ. इसको लेकर स्थानीय मतदाताओं द्वारा हंगामा भी किया गया. प्रशासन की टीम ने पहुंचकर मतदान को चालू कराया. मतदान में महिलाओं ने भी बढ़कर भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें