आकाशीय बिजली गिरने से खटनई में महिला की मौत, तीन की हालत गंभीर
खेत में धान रोपने का काम कर रही थीं महिलाए
मोतिया ओपी क्षेत्र के खटनई में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गयी. महिला का नाम सुकरी खातून (65 वर्ष) है. महिला की मौत बहियार में ही धनरोपणी करने के दौरान हाे गयी. वहीं इस घटनाक्रम में गांव कीअंगुरी खातून, गुफराना खातून, मंजो खातून, तबस्सुम खातून भी आकाशीय बिजली का शिकार हो गयी. कोई ज्यादा तो कोई कम आकाशीय बिजली गिरने की चपेट में आये हैं. घायलों का उपचार सदर अस्पताल में किया जा रहा है. बिजली गिरने के बाद महिलाएं बेहोश हो गयी. इससे गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. पहले तो स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बहियार से उठाकर सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया, फिर वहां से मृतक महिला को घर ले जाया गया. घटना की सूचना पुलिस को भी दी गयी. जानकारी होने पर मोतिया ओपी की पुलिस गांव में पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली गयी. पुलिस द्वारा घायल महिलाओं को सदर अस्पताल भेजे जाने में मदद की गयी. मामले को लेकर मोतिया ओपी प्रभारी महावीर पंडित सहित अन्य पुलिसकर्मी देर तक खटनई गांव में मामले की जानकारी लेते रहे. महिला सुकरी खातून की मौत से गांव में मातम छा गया है. परिवार के सभी सदस्य बिलख कर रोने लगे. घर की महिला सदस्यों ने बताया कि उनका परिवार अत्यंत निर्धन है. मां सुकरी खातून भी धनरोपनी करने गयी थी. इस बार दुखों का पहाड़ा टूट पड़ा है. वहीं दूसरी ओर घायल महिला के परिजन भी शोकाकुल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है