13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला कॉलेज में अभिभावक शिक्षक सम्मेलन : प्राचार्या

महिला कॉलेज शहर के गौरव के रूप में लगातार कर रहा कार्य

स्थानीय महिला कॉलेज सभागार में अभिभावक-शिक्षक सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस दौरान कॉलेज की प्रभारी प्रभारी प्राचार्या डॉ सुमनलता की अध्यक्षता में आयोजित सम्मेलन के दौरान अभिभावकों के बीच विषय प्रवेश जंतु विज्ञान की डॉ सुधि वत्स ने कराते हुए अपनी बातों को रखा. इस दौरान श्रीमती वत्स ने कहा कि महिला कॉलेज शहर के गौरव के रूप में लगातार काम कर रहा है. कॉलेज अब तक हजारों छात्राओं को शिक्षा देकर उन्हें विभिन्न संस्थानों नौकरी में काम करने योग्य बनाने का काम किया है. छात्राओं के जुडाव का सबसे महत्वपूर्ण विषय अभिभावक हैं. अभिभावकों की वजह से ही महाविद्यालय आज विकसित हो रहा है. स्वागत संबोधन डॉ नूतन झा ने किया. अभिभावकों में टीप लाल साह, समीर दुबे, अशोक शुक्ला, भूदेव पंडित, अंजनी कुमारी, कविता झा, कन्हाई प्रसाद, कांग्रेस राय, बेबी देवी, सुसाना सोरेन ने अपनी बातों को रखा.

कॉलेज ने वर्तमान समय में अपनी बेहतर क्षमता का दिया है परिचय

इस दौरान अभिभावक की ओर से प्रतिनिधित्व करते हुए समीर दुबे ने कहा कि कॉलेज ने वर्तमान समय में अपनी बेहतर क्षमता का परिचय दिया है. शैक्षणिक स्तर पर कॉलेज अपनी पहचान रखता है. श्री दुबे के अलावा अन्य अभिभावकों ने भी प्रबंधन की प्रशंसा करते हुए कॉलेज के उत्तरोत्तर सर्वांगीण प्रगति की कामना की. कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के प्राध्यापकों में डॉ सीमा परवीन, डॉ साबरा तबस्सुम, प्रो बिंदु कुमारी, डॉ संध्या रानी मिश्रा, डॉ विभा राय, प्रो नीलम सिंह, डॉ संजू सिंह, प्रो श्वेता दुबे, डॉ ब्रजेश मिश्रा, प्रो पूनम झा, प्रो विभा सिंह, प्रो सुहागिनी मरांडी एवं डॉ रेखा के साथ मनोरमा कुमारी, शिल्पा कुमारी, किरण कुमारी, रंजना कुमारी एवं साधना कुमारी शामिल हुईं. धन्यवाद ज्ञापन प्रो. श्वेता दुबे ने किया. बताते चलें कि कॉलेज में लगातार कार्यक्रम का आयोजन नेक को लेकर किया जा रहा है. अगले सप्ताह कॉलेज में नेक की टीम का सर्वे कार्य किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें