11 हजार वोल्ट के झुके तार से हादसे की आशंका, विभाग नहीं है गंभीर

जैसे-तैसे मरम्मत कर चलाया जाता है काम, इससे आये दिन होता है बिजली फॉल्ट

By Prabhat Khabar News Desk | August 20, 2024 11:44 PM
an image

महागामा प्रखंड के हनवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत धोबीयाचक एवं बैरया के बीच में लगे 11 हजार वोल्ट का बिजली तार जर्जर होने के बाद भी बदला नहीं जा रहा है. न ही तार को पूरी तरह से दुरुस्त किया जा रहा है. वर्षों पहले लगे तार को ही जैसे-तैसे मरम्मत कर काम चलाया जाता है. इस कारण आये दिन बिजली फॉल्ट होता रहता हैं. इससे लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. लगभग 4 फीट की ऊंचाई में 11 हजार का हाइ टेंशन तार लटक रहा है. लेकिन विभाग की ओर से नहीं बदला गया है. 11 हजार वोल्ट का तार झुकाव होने के कारण बड़ी घटना के घटने से इंकार नहीं किया जा सकता है. ज्ञात हो कि एक वर्ष पूर्व एक किसान तार की चपेट में आने से झुलस गया था, जिसमें मौत हो गयी थी. परंतु इसके बाद भी विभाग हादसों को लेकर गंभीर नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version