16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कझिया रीवर फ्रंट के डीपीआर को लेकर निकला टेंडर, 500 करोड़ की राशि से चकमक होगा दोनों किनारा

सांसद डॉ निशिकांत दुबे की पहल पर विकास कार्य को मिल रही गति

जल्द ही गोड्डा शहर के लोगों के मनोरंजन, बेहतर स्वास्थ्य के साथ भीड़भाड़ से दूर आवागमन को सुलभ बनाने के लिए कझिया रीवर फ्रंट का गिफ्ट सांसद डॉ निशिकांत दुबे की पहल पर मिल रहा है. कझिया रीवर फ्रंट के लिए सांसद डॉ निशिकांत दुबे के प्रयास का असर दिख रहा है. गोड्डा का कझिया नदी का किनारा गुजरात के नर्मदा नदी की ही तरह दिखने लगेगा. पिछले साल सितंबर माह में सांसद ने लोगों को रीवर फ्रंट बनाये जाने की बातों को रखा था. एक साल पूरा होते-होते रीवर फ्रंट के निर्माण को लेकर पथ निर्माण विभाग की ओर से डीपीआर बनाये जाने को लेकर टेंडर भी निकाल दिया गया है. कझिया रीवर फ्रंट के निर्माण को लेकर करीब पांच सौ करोड़ की राशि खर्च की जायेगी.

10 किमी रीवर फ्रंट के लिए 60 दिनों में बनकर तैयार होगा डीपीआर

गोड्डा के सांसद डॉ निशिकांत दुबे की पहल पर 10 किमी रीवर फ्रंट बनाये जाने को लेकर टेंडर निकाला गया है. करीब 60 दिनों में डीपीआर बनकर तैयार हो जायेगा. खास तौर पर रीवर फ्रंट के डीपीआर के लिए पथ निर्माण विभाग गोड्डा की ओर से निविदा निकाली गयी है. गोड्डा सुंदरपहाड़ी मुख्य मार्ग जमनी पहाड़पुर गांव कझिया नदी पुल के एनएच 333 ए एवं एनएच 133 फोरलेन बायपास को चकेश्वरी तक को जोड़ा जायेगा. 25 जुलाई को निकाली गयी निविदा दो अगस्त तक खोल दिया जायेगा. इस रीवर फ्रंट को एक तरह से दो बड़े व्यस्तम सड़क को बायपास के माध्यम से जोड़ने के लिए बनाया जायेगा. कझिया नदी के दोनों छोर यानी पूरब व पश्चिम दिशा में यानि गोड्डा शहर के छोर से होकर गुजरेगी.

क्या-क्या होगी सुविधा

पिछले वर्ष 10 सितंबर को पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता राजेश कुमार ने जमनी पहाड़पुर व चकेश्वरी तक रीवर फ्रंट के लिए निरीक्षण किया था. सांसद डॉ निशिकांत दुबे की पहल पर निरीक्षण के बाद आवश्यक रिपोर्ट भेजी गयी थी. इस दौरान उनके साथ दिशा सदस्य संतोष कुमार सिंह एवं राजेश झा भी थे. बताया गया कि कझिया रीवर फ्रंट के लिए नदी के दोनों ओर दस किमी तक सड़क बनेगी. इस सड़क पर लोग सुबह व शाम को वाकिंग कर सकेंगे. जमनी से सैदापुर गांव तक करीब 10 किमी तक कझिया नदी के पानी को रोका जायेगा. आकर्षक लाइटिंग की व्यवस्था के साथ रंग-बिरंगी लाइटें लगायी जायेगी. साथ ही आने वाले समय में वोटिंग की भी सुविधा उपलब्ध हाेगी.

गुजरात के नर्मदा की तरह दिखेगा नजारा

बताया गया कि रीवर फ्रंट के बनने से गोड्डा का कझिया नदी गुजरात के शहर से गुजरने वाली नर्मदा की तरह ही दिखेगा. नदी किनारे लोग आराम से आना-जाना, घूमना तथा वाहनों की भीड़ से अलग एक बायपास की तरह से इसका उपयोग कर सकेंगे.‘केंद्र सरकार ने गोड्डा के लोगों को बड़ा तोहफा दिया है. प्रधानमंत्री एवं विभाग के मंत्री के प्रति आभार व्यक्त करता हूं. कझिया रीवर फ्रंट बन जाने से गोड्डा राज्य में खूबसूरत शहरों में गिना जायेगा. भीड़भाड़ को कम करने एवं लोगों को शारीरिक एवं मानसिक सकुन दिलाने के लिए कझिया रीवर फ्रंट उपयोगी साबित होगा. डीपीआर के बाद जल्द ही टेंडर निकाला जायेगा तथा काम भी जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा.

– डॉ निशिकांत दुबे, सांसद गोड्डा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें