पोड़ैयाहाट- गोड्डा रेल लाइन का काम शुरू, 1800 प्रवासी मजदूरों को मिलेगा रोजगार
Jharkhand news, Godda news : गोड्डा जिले की महत्वाकांक्षी परियोजना में शामिल हंसडीहा- गोड्डा वाया पोड़ैयाहाट रेलखंड का कार्य प्रारंभ हो गया है. इस परियोजना में जिले के प्रवासी मजदूरों को काम मिल जाने की वजह से जिले में कोरोना संकट के समय मजदूरों के रोजगार की समस्या का समाधान होता दिख रहा है.
Jharkhand news, Godda news : गोड्डा (निरभ किशोर) : गोड्डा जिले की महत्वाकांक्षी परियोजना में शामिल हंसडीहा- गोड्डा वाया पोड़ैयाहाट रेलखंड का कार्य प्रारंभ हो गया है. इस परियोजना में जिले के प्रवासी मजदूरों को काम मिल जाने की वजह से जिले में कोरोना संकट के समय मजदूरों के रोजगार की समस्या का समाधान होता दिख रहा है.
पोड़ैयाहाट से गोड्डा तक करीब 15 किमी रेल परियोजना में पटरी बिछाने और ब्रॉड गेज लाइन के कार्य में भी प्रगति देखी जा रही है. हालांकि, हंसडीहा से गोड्डा सम्पूर्ण नई रेल लाइन के करीब 35 किमी के कार्य में हंसडीहा से पोड़ैयाहाट तक गत वर्ष 17 सितंबर को ही रेलवे लाइन का उद्घाटन सांसद डॉ निशिकांत दुबे द्वारा किया गया था. पोड़ैयाहाट से गोड्डा शेष कार्य का काम जारी था.
इस बीच 3 माह तक लॉकडाउन की वजह से कार्य कुछ दिनों तक खटाई में चली गयी. पोड़ैयाहाट से गोड्डा स्टेशन तक परियोजना का काम सितंबर तक पूरा होना है. पोड़ैयाहाट से गोड्डा तक रेलवे लाइन का काम रेलवे परियोजना की ओर से सितंबर तक पूरा कर लिए जाने की बात बतायी गयी है.
Also Read: गुमला में मैट्रिक का एक छात्र साइंस में नहीं हो सका पास, डिप्रेशन में आकर की खुदकुशी
30 प्रवासी मजदूरी को हर दिन मिल रहा है रोजगार
प्रधानमंत्री मोदी की ओर से 20 जून को राज्य के 3 जिले को गरीब कल्याण योजना से जोड़ा गया है. इस योजना में गोड्डा जिला भी शामिल है. जिले को इस योजना से जोड़े जाने में गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे की प्रमुख भूमिका रही है. योजना के तहत केंद्र की ओर से कमोवेश 500 से 1000 करोड़ रुपये से जिले के विभिन्न योजनाओं को पूरा किया जायेगा. इस योजना के तहत जिले के प्रवासी मजदूरों को रोजगार से लेकर आर्थिक संकट से उबारने का काम किया जायेगा. पोड़ैयाहाट रेल खंड में अभी प्रतिदिन 30 प्रवासी मजदूरों को रोजगार मिल रहा है. इसके तहत करीब 1800 मजदूरों को रोजगार दिया जायेगा.
लगातार चल रहा है ताबड़-तोड़ कार्य
योजना को लेकर प्रतिदिन कार्य चल रहा है .रेलवे कंस्ट्रक्शन में शामिल हरदेव सिंह कंस्ट्रक्शन के साइड इंचार्ज दीपक कुमार ने बताया कि हँसडीहा से गोड्डा तक प्रतिदिन करीब 50 से 60 स्थानीय मजदूरों को काम दिया जा रहा है.
प्रवासी मजदूरों को हर दिन मिल रहा है काम : डीडीसी
गोड्डा के उप विकास आयुक्त सुनील कुमार ने कहा कि प्रवासी मजदूरों को काम दिये जाने को लेकर प्रतिदिन रेलवे लाइन के कार्य में 30 मजदूरों को लगाया जा रहा है. कुल 1800 प्रवासी मजदूरों को इस परियोजना में कार्य दिया जाना है.
रेल परियोजना का कार्य प्रगति पर : डॉ निशिकांत दूबे
गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दूबे ने कहा कि प्रवासी मजदूरों को रोजगार के साथ- साथ जिले में रेल परियोजना का कार्य प्रगति पर है. कार्य को देखते हुए सितंबर तक कंस्ट्रक्शन पूरा हो जाने की उम्मीद है. उन्होंने प्रधानमंत्री और रेल मंत्री के प्रति आभार व्यक्त भी किया.
Posted By : Samir ranjan.