झामुमो के पंचायत कमेटी का विस्तार कर जल्द सौंपी जाएगी रिपोर्ट
योजना का लाभ गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचायें कार्यकर्ता
बोआरीजोर प्रखंड कार्यालय में झामुमो प्रखंड कमेटी की बैठक आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सुनील मरांडी ने किया. उन्होंने बैठक में कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए कहा कि जिला कमेटी के निर्देशानुसार प्रखंड के सभी पंचायत कमेटी का विस्तार किया जाना है. विस्तार कमेटी की सूची 20 मार्च तक जिले में जमा करना है. इसलिए हरहाल में जल्द से जल्द पंचायत कमेटी का विस्तार करके की सूची प्रखंड को जमा करें. उन्होंने कहा कि राज्य में गरीबों की सरकार है. सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मंईयां सम्मान योजना से महिला की आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है. सरकार द्वारा गरीबों के उत्थान के लिए कई योजनाएं चलायी जा रही है. योजना का लाभ गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे इसके लिए सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर क्षेत्र में कार्य करें. मौके पर झामुमो नेता दिलीप ठाकुर, संतोष ठाकुर, सचिव सभान अंसारी, उपाध्यक्ष सुभान अंसारी, बास्की साह, आफताब अजीज, काशीनाथ साह उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
