ठंड में इजाफा होने के साथ सदर अस्पताल में बढ़ने लगी मरीजों की संख्या
ठंड लगने के कारण बुखार व सांस की समस्या से ग्रसित मजदूर पहुंच रहे हैं सदर अस्पताल
ठंड लगने के कारण बुखार व सांस की समस्या से ग्रसित मजदूर पहुंच रहे हैं सदर अस्पताल जैसे-जैसे जिले में ठंड में इजाफा हो रहा है, वैसे-वैसे ही सदर अस्पताल में ठंड से पीड़ित रोगियों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है. मालुम हो कि बीते तीन-चार दिनो में जिले में ठंड से पारा लुढ़क गया है. पारा लुढ़कने के साथ कनकनी में भी इजाफा हुआ है, जिसका परिणाम यह हो रहा है कि ठंड की चपेट में आने से लोग बीमार पड़ने लगे हैं. किसी को दम फूलने की समस्या बढ़ गयी है, तो कोई ठंड से बुखार की चपेट में आ रहा है. वैसे मरीजों की संख्या अस्पताल में दिनो दिन बढ़ रही है. हालांकि इलाज आदि में कोई संकट नहीं हैं. आक्सीजन आदि की प्रर्याप्त आपूर्ति अस्पताल में होती है, कोई परेशानी नहीं है. लेकिन ठंड के कारण इस प्रकार के रोगियों की संख्या में दिनो दिन इजाफा देखने को मिल रहा है. बुधवार को सदर अस्पताल में ठंड की चपेट में आने से कई मरीज भर्ती हुए, जहां एक वृद्ध बनवाली बावरी जो पोड़ैयाहाट के कठौन के रहने वाले हैं, जिनकी पिछले तीन दिनों से तबीयत खराब थी. बुधवार को तबीयत ज्यादा खराब होने पर सदर अस्पताल लाया गया. दूसरे मरीज ललमटिया की सुहानी मुर्मू को भी इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज चल रहा है. डॉक्टर ने बताया कि ठंड की चपेट में आने से तबीयत बिगड़ी है. सर्दी, खांसी की शिकायत है और फिलहाल सभी को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है. उन्होंने लोगों को ठंड से बचने की भी सलाह दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है