तंबाकू सेवन से स्वास्थ्य पड़ता है प्रतिकूल प्रभाव : प्रमुख

प्रखंड सभागार भवन में तंबाकू निषेध पखवारा के तहत कार्यशाला का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | June 20, 2024 8:06 PM
an image

बोआरीजोर. प्रखंड सभागार भवन में तंबाकू निषेध पखवारा के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया. शुभारंभ प्रमुख जशीनता हेंब्रम ने किया. इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधि व ग्रामीण को संबोधित करते हुए कहा कि नशे के सेवन से शरीर को नुकसान पहुंचता है. इससे दूर रहना चाहिए. आर्थिक नुकसान भी होता है. घर में हमेशा झगड़ा-झंझट होता रहता है. जीवन में शांति नहीं रहती है. इसलिए मनुष्य को तंबाकू व नशे के सेवन से दूर रहना चाहिए. इसके कारण गंभीर बीमारी होती है. मुंह का कैंसर भी होता है. कार्यक्रम के दौरान सभी ने नशे का सेवन न करने की शपथ ली. आसपास के ग्रामीण को भी जागरूक करने पर जोर दिया. जिला प्रशासन के द्वारा प्रखंड में 12 जून से 26 जून तक तंबाकू निषेध पखवारा मनाया जा रहा है. मौके पर जीपीएस किशोर झा, अंचल निरीक्षक तमिजुद्दीन अंसारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version