राम मंदिर निर्माण के एक वर्ष पूरा होने पर की गयी पूजा अर्चना
राम मंदिर निर्माण के एक वर्ष पूरा होने पर की गयी पूजा अर्चना
अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में पथरगामा के द्वारिचक स्थित हनुमान मंदिर में बुधवार की रात्रि बजरंगबली की भव्य पूजा अर्चना की गयी. पूजन में रामभक्तों द्वारा 251 घी के दीप जलाये गये. भक्तों ने आरती करते हुए भजन गाये. इस दौरान भक्तों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया. भक्तों ने जय श्रीराम, जय हनुमान के जयकारे लगाये. पूजन के पश्चात भक्तों के बीच खीर, पूड़ी महाप्रसाद का वितरण किया गया, जहां भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया. इस दौरान उत्साहित युवाओं ने पटाखे जलाकर स्काई शॉट छोड़े व जमकर आतिशबाजी की. इस मौके पर बजरंगबली युवा वाहिनी के अमित पंडित, भोला कुमार, राजकुमार पंडित, अजय भगत, रूपेश मोदी, अनुज भगत, गोलू झा, भास्कर यादव, रुपेश यादव, मुन्ना पंडित, मिथुन, गौरव, सुमित भगत, छोटू के अलावा बड़ी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है