सब जूनियर राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए पीयूष चयनित

गोड्डा जिला कुश्ती संघ के सचिव सुरजीत झा ने दी जानकारी

By Prabhat Khabar News Desk | July 1, 2024 11:40 PM

अंडर 17 सब जूनियर राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता अंडर ‘17’ का आयोजन उत्तराखंड के उधमसिंह नगर में 5 से 7 जुलाई तक आयोजित किया जा रहा है. इसके लिए झारखंड टीम की घोषणा की गयी है. उक्त जानकारी देते हुए गोड्डा जिला कुश्ती संघ के सचिव सुरजीत झा ने बताया कि संघ के महासचिव रजनीश कुमार द्वारा घोषित टीम में गोड्डा के पीयूष कुमार साह शामिल है. श्री झा ने बताया की पीयूष इसके पूर्व भी तीन राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुके हैं. जिला खेल पदाधिकारी डॉ. प्राण महतो, देवघर जिला कुश्ती संघ सचिव संजीव कुमार झा, वरीय पहलवान राहुल कुमार, रौशन कुमार साह, साजन कुमार यादव एवं अमन कुमार आदि ने पीयूष को बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version