13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ घाट हुआ चकाचक, रंगीन बल्ब व झालर से की गयी है सजावट

हनवारा में आयोजित होगी कुश्ती प्रतियोगिता

अस्ताचल गामी भगवान सूर्य को गुरुवार को अर्घ्य दिया जायेगा. पहली अर्घ्य को लेकर शहर के सभी छठ घाटों को चकाचक कर लिया गया है. लगातार मजदूरों की मदद से नगर परिषद द्वारा शहर के छठ घाटों में मूलर्स टैंक, गोढ़ी तालाब, शिवगंगा तालाब शिवपुर, राजकचहरी तालाब रौतारा चौक, कझिया नदी के दोनों तट पर बने तालाब के साथ लोहियानगर तालाब, भतडीहा तालाब, शिवाजी नगर तालाब, रामनगर तालाब आदि सजकर तैयार हो गया है. साथ ही सभी स्थानों पर कमेटी की ओर से सजावट की गयी है. मूलर्स टैंक को रंगीन बल्ब व लाइटिंग की व्यवस्था कर पूरी तरह से चकाचक कर दिया गया है.

छठ पूजा के दौरान लगेगा दो दिवसीय मेला :

हनवारा छठ कमेटी एवं नतरामपुर छठ कमेटी के सदस्यों ने बताया कि यहां दो दिवसीय मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान कुश्ती का आयोजित की जायेगी. रात्रि में भक्ति जागरण का भी आयोजन किया जाएगा. वहीं प्रखंड के नरैनी तालाब, रामकोल गेरूवा नदी घाट, विश्वासखानी गेरूआ नदी घाट पर भी अर्घ्य को लेकर घाट को तैयार कर लिया गया है.

छठ घाट की सफाई के साथ की गयी है लाइटिंग :

बोआरीजोर प्रखंड के विभिन्न गांवों में छठ की तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है. लौहंडिया बाजार शिव मंदिर तालाब छठ घाट पूजा समिति के सदस्यों द्वारा साफ-सफाई के साथ लाइटिंग कर घाट को सजाया जा रहा है. पूजा समिति के सदस्य सुजीत कुमार साह ने बताया कि छठ घाट पर प्रत्येक वर्ष हजारों श्रद्धालु पूजा करने के लिए आते हैं. छठ घाट पर भगवान सूर्य की प्रतिमा को भी स्थापित किया जा रहा है. छठ पर्व के अवसर पर घाट के पास भक्ति जागरण का आयोजन किया जा रहा है. कोलकाता के मशहूर कलाकार जागरण में पहुंच रहे हैं. इसके साथ-साथ कोलकाता के इलेक्ट्रीशियन की ओर से छठ घाट को आकर्षक लाइटिंग से सजाया जा रहा है. छठ घाट पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह का परेशानी ना हो, इसको लेकर समिति के सदस्य सक्रिय रूप से घाट पर निगरानी रखने का काम करेंगे.

सुरक्षा व्यवस्था के रहेंगे पुख्ता इंतजाम :

ठाकुरगंगटी प्रखंड के विभिन्न गांवों में छठ घाट सजधज कर तैयार हो गया है. छठी मैया की गीतों से गांव-मोहल्ले गूंज रहे हैं. क्षेत्र अंतर्गत बनियाडीह नदी, खरखोदिया तालाब, कजरैल नदी, भगैया तालाब, चांदा नदी, महुआरा तालाब, मोरडीहा तालाब, बिहारी तालाब में श्रद्धालु सूर्य भगवान को अर्घ्य देंगे. इधर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे. बीडीओ विजय कुमार मंडल ने बताया कि तालाबों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बीडीओ के निर्देश पर पंचायत के मुखिया व पंचायत सचिव द्वारा संयुक्त रूप से बैरिकेडिंग की जा रही है. थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि छठ घाट पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चौकीदार के साथ-साथ पुलिस फोर्स की तैनाती की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें