महागामा में नयानगर से हनवारा तक सडक मरम्मत कार्य का किया गया शिलान्यास

वर्षों का इंतजार खत्म, 1.90 करोड़ की लागत से होगी मरम्मत

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2025 11:36 PM
an image

नयानगर से कोयला, परसा, संग्रामपुर, नरोत्तमपुर, डुमरिया, नारायणपुर, रामकोल होते हुए हनवारा तक 21 किलोमीटर लंबी सड़क के मरम्मत एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह के हाथों शुक्रवार को किया गया. सड़क मरम्मत किये जाने की मांग को लेकर ग्रामीण कई बार मंत्री से गुहार लगा चुके थे. लोगों की मांग थी, जिसको ग्रामीण विकास मंत्री ने पूरा किया. मालूम हो कि सड़क की स्थिति अत्यंत जर्जर थी, जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही थी. स्थानीय लोग लंबे समय से मरम्मत की मांग कर रहे थे. चुनाव से पहले मंत्री दीपिका पांडेय सिंह के प्रयास से प्रशासनिक स्वीकृति मिल गयी थी. अब इस महत्वपूर्ण सड़क के निर्माण कार्य की औपचारिक शुरुआत हो गयी है. सड़क निर्माण से न केवल बेहतर परिवहन सुविधा बढेगी, बल्कि आर्थिक विकास को भी बढावा मिलेगा. क्योंकि इस रोड की कनेक्टिविटी बिहार तक है. कई मरीजों को इस रोड में ले जाने में बेहद परेशानी होती थी, जो अब आने वाले दिनों में खत्म हो जाएगी. भारी वाहनों के परिचालन से रोड की हालत खस्ताहाल हो गयी थी. मंत्री दीपिका पांडेय ने नारियल फोड़ कर सड़क निर्माण की आधारशिला रखी. कहा कि इससे लोगों को फायदा मिलेगा. चुनाव के पहले किये गये वादे को उन्होंने पूरा करने का काम किया है. मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सरकारी बुनियादी ढांचे के विकास के लिए काम कर रही है. बताया कि भाजपा की सरकार ने इस रोड पर कभी भी ध्यान नहीं दिया. क्षेत्र के लोगों में सड़क निर्माण को लेकर खुशी देखी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version