अगले तीन दिनों तक सुबह में छाया रहेगा कोहरा, चलेगी सर्द हवाएं

रात में हवा चलने के कारण कनकनी का अहसास होगा

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2025 11:41 PM

गोड्डा जिले में अगले तीन दिन ठंड में इजाफा हो सकता है. इसका कारण है कि तीन दिनों तक दक्षिणी पूर्वी हवाएं चलेगी. हवा की रफ्तार 10-12 किमी प्रति घंटे होगी. हवाएं 24 घंटे चलने का अनुमान है. दिन में तो तापमान में बहुत अंतर नहीं होगा, लेकिन रात में हवा चलने के कारण कनकनी का अहसास होगा. बताया कि अगले तीन दिन सुबह के समय मध्यम से घने दर्जे का कोहरा व आंशिक बादल छाये रहने की संभावना है. इस दौरान दिन के तापमान में धीरे-धीरे बढोतरी होगी, लेकिन रात के तापमान में उतार-चढाव देखने को मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version