दो दिनों से लापता युवक का कुआं में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
शनिवार की शाम से ही घर से गायब था युवक, रिश्तेदारों में गांव में भी की गयी थी खोजबीन
बसंतराय थाना क्षेत्र के सुस्ती पंचायत अंतर्गत रामपुर गांव निवासी स्वर्गीय अमित सिंह का बड़ा पुत्र शुभम सिंह (24 वर्ष) की शव संदेहास्पद स्थिति में कुएं से बरामद किया गया है. कुआं गांव के ही तेजो सिंह के मकान के बगल में स्थित है. शव साेमवार को कुएं में शव देखा गया. शव मिलने के बाद गांव में कोहराम मच गया. शव मिलने की खबर पाकर आसपास के ग्रामीणों की घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गयी. स्थानीय लोगों द्वारा नजदीकी थाना की पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना पाकर थाना प्रभारी सत्यदीप दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से कुआं से शव को निकाला गया. शव के शिनाख्त होने जाने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल गोड्डा भेज दिया. मृतक का परिवार गोड्डा मुख्यालय स्थित साकेत पुरी मोहल्ला में रहते हैं. मृतक का पैतृक गांव बसंतराय थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में है. घटना की जानकारी जब मां और भाई को मिली, तो मानो परिवारजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा हो. मृतक की मां राधा सिंह और छोटा भाई मनीष सिंह ने बताया कि शनिवार की शाम से मेरा बेटा घर से गायब था. बीते रविवार को सभी जगह रिश्तेदारों में गांव में खोजबीन की गयी, लेकिन कहीं कोई पता नहीं चला. सोमवार को अचानक पैतृक गांव से दादी द्वारा बताया गया कि कुएं में शव मिला है. परिवारजनों द्वारा घटना को लेकर किसी पर कोई अंदेशा नहीं जताया गया है. वहीं पुलिस ने भी पड़ताल शुरू कर दी है. घटना को लेकर पूरे गांव में तरह-तरह की चर्चा की जा रही है. ‘रामपुर गांव में कुएं से एक युवक का शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. जांच की जा रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा हो पाएगा. सत्यदीप, थाना प्रभारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है