आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत गोड्डा व पोड़ैयाहाट में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का निरीक्षण किया गया. डीसी के द्वारा सदर प्रखंड के नेपूरा, मछिया सिमरडा सहित पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के पंचायत लत्तादिक़वानी में लगाये गये शिविर का निरीक्षण किया. उपायुक्त ने शिविर में लगाये गये विभिन्न योजनाओं के स्टॉल का निरीक्षण किये जाने के साथ ही शिविर में आयी महिलाओं की समस्याओं को सुनकर संबंधित विभाग को त्वरित निष्पादन हेतु निर्देश दिया गया. डीसी ने पेंशन सहित अबुआ आवास योजना को लेकर भी लगाये गये स्टॉल को देखा. शिविर में उपस्थित महिलाओं को बताया गया कि यदि झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना से यदि कोई लाभुक वंचित रह गये हैं, तो शिविर के माध्यम से आवेदन दे सकते हैं. अबुआ आवास योजना, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, फसल बीमा योजना इत्यादि से संबंधित लाभ लेने हेतु आवेदन देने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया गया. गोड्डा में निरीक्षण के दौरान डीसी के साथ एसडीओ बैजनाथ उरांव, बीडीओ दयानंद जायसवाल, मुखिया सुजीता देवी, उपमुखिया अवधेश कुमार सिंह, पोड़ैयाहाट में बीडीओ फूलेश्वर मुर्मू सहित प्रखंड के अधिकारी थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है