युवक ने खाया जहर, इलाज के दौरान मौत

युवक ने खाया जहर, इलाज के दौरान मौत

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 7:11 PM
an image

प्रतिनिधि, गोड्डा नगर थाना क्षेत्र के साकेतपूरी मुहल्ले के युवक कुणाल शेखर ने देर रात जहर खा लिया. उसकी तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर देखकर रेफर कर दिया. भागलपुर ले जाने के दौरान रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया. इसके बाद उसका शव देर रात सदर अस्पताल लाया गया. शनिवार की सुबह नगर थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और परिजनों का बयान दर्ज किया. कुणाल एक प्राइवेट स्कूल में कार्यरत था. बताया जाता है कि पिछले कुछ महीने से वह तनाव में था, जिसके बाद शुक्रवार की रात उसने यह कदम उठाया. उसकी मौत के बाद पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल था. मृतक की पत्नी कस्तूरबा स्कूल में अकाउंटेंट है. उनकी एक छोटी बच्ची भी है. शनिवार को पाेस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version