10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

गोड्डा जिले के मेहरमा थाना क्षेत्र के घोरीचक भुस्का मुख्य मार्ग के तुलाराम भुस्का के समीप हाइवा ट्रक की चपेट में आने से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक युवक गोपाल यादव (35) मेहरमा थाना क्षेत्र के तुलाराम भुस्का गांव का रहने वाला बताया जाता है. बता दें कि युवक गोपाल यादव सोमवार की शाम भुस्का हाट से गांव तुलाराम भुस्का जा रहा था. इसी बीच तेज गति से आ रही हाइवा संख्यां जेएच 10 सीआर 7796 ने सामने से ठोकर मार दिया, जिससे युवक सड़क के किनारे अचेत हो गया. घायल युवक को ग्रामीणों व मेहरमा थाना प्रभारी नीतीश अश्विनी के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहरमा लाया गया.घायल को ऑन ड्यूटी मौजूद डॉ सुशांत कुमार व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विवेक कुमार सिन्हा के द्वारा घायल युवक का प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक की गंभीर स्थिति को देखने के बाद भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया. घायल युवक का मायागंज में इलाज के दौरान सोमवार की देर रात मौत हो गयी. घायल युवक के मौत की खबर सुनते ही गांव में सन्नाटा पसर गया. युवक की मां मीना देवी पिता नित्यानंद यादव पत्नी रानी देवी का रो-रोकर बुरा हाल था. इस मामले में थाना प्रभारी नीतीश अश्विनी ने बताया कि गाड़ी को कब्जे में ले लिया गया है. मामला बोआरीजोर का है. गाड़ी बोआरीजोर थाना को सुपुर्द कर दिया गया है. परिजन के आवेदन पर आगे की कार्रवाई होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें