गोड्डा जिले के देवदांड़ व मुफस्सिल थाना के बॉर्डर थाना क्षेत्र अंतर्गत नंदुपहाड़ी के समीप से शुक्रवार को एक युवक से बाइक की छिनतई की गयी है. युवक का नाम सुनील कुमार साह बताया जाता है. युवक पेशे से झोला छाप चिकित्सक है. हालांकि बाइक पुराना ही बताया जाता है. दो-तीन युवकों ने छिनतई की घटना को अंजाम दिया है. जिस युवक का बाइक छीना गया है, वह युवक मुफस्सिल थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जाता है. युवक बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहा था. बाइक छिनतई की घटना पहाड़ी एरिया के समीप हुई है. यह एरिया अत्यंत सुनसान इलाका है. देवदांड़ थाना को घटना की सूचना देर शाम तकरीबन 5.30 बजे मिली. इसके बाद से पुलिस रेस हो गयी है. देवदांड़ थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस के जवान घटना की जांच पड़ताल में जुट गये हैं. पीडित युवक को घटनास्थल पर भी ले जाया गया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है. पुलिस यह पता लगाने में लगी है कि बाइक छिनतई की घटना में किसी बदमाश का हाथ है या फिर अन्य मामला है.
BREAKING NEWS
नंदुपहाड़ी के समीप से युवक की छीनी बाइक, जांच में जुटी पुलिस
नंदुपहाड़ी के समीप से युवक की छीनी बाइक, जांच में जुटी पुलिस
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement