सवा छह करोड़ की लागत से बनेगा प्रखंड व अंचलकर्मियों का आवास
अब जर्जर भवन में नहीं रहेंगे कर्मी, सोमवार को होगा कार्य का शुभारंभ, निरीक्षण के दौरान महागामा विधायक को कर्मियों ने सुनायी थी परेशानी
मेहरमा. प्रखंड व अंचल कर्मी अब जर्जर भवन में नहीं रहेंगे. जल्द ही उनका आवास बनकर तैयार होगा. कर्मी अपने नये भवन में रहेंगे. ऐसी सौगात 25 वर्षों के बाद सूबे के कृषि पशुपालन सहकारिता मंत्री सह महागामा दीपिका पांडेय सिंह ने दिया है. बता दें कि एक वर्ष पूर्व निरीक्षण करने पहुंची मंत्री से कर्मियों ने परेशानी सुनायी थी. जल्द आवास बनाने को आश्वासन दिया था. इसके लिए इस्टीमेट बनवाकर भेजने के बारे में कहा. कृषि मंत्री के निर्देश पर उपायुक्त के द्वारा करीब एक वर्ष पूर्व प्रखंड व अंचल कर्मी के आवास का निरीक्षण करने के दौरान इंजीनियर को भवन का इस्टीमेट बनाने का निर्देश दिया. वहीं कृषि मंत्री ने बताया प्रखंड व अंचल कर्मी का ग्रामीण विकास विभाग से स्वीकृत हो चुका है, जो की करीब सवा छह करोड़ की लागत से बनेगा. सोमवार को शिलान्यास किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है