Golmuri Police line : बैरक की सीढ़ी से गिर कर आरक्षी की मौत मामले में हवलदार व दो आरक्षी पर हत्या का केस दर्ज
गोलमुरी पुलिस लाइन : बैरक की सीढ़ी से गिर कर आरक्षी की मौगोलमुरी पुलिस लाइन : बैरक की सीढ़ी से गिर कर आरक्षी की मौत मामले में हवलदार व दो आरक्षी पर हत्या का केस दर्ज त मामले में हवलदार व दो आरक्षी पर हत्या का केस दर्ज
Jamshedpur Crime News : गोलमुरी पुलिस केंद्र स्थित बैरक में एक नवंबर 2023 की रात छत की सीढ़ी गिर कर आरक्षी जोहन सिंह (38) की मौत होने के मामले में एक नया माेड़ आया है. Postmartam Report आने और केस डायरी की समीक्षा करने के बाद मामला संदिग्ध पाया गया है. इसके बाद आरक्षी जोहन सिंह की मौत के मामले में Golmuri thana प्रभारी बीएन सिंह के बयान पर पुलिस लाइन के हवलदार कन्हाई राम,आरक्षी राजदेव उरांव और आरक्षी संदीप राम के खिलाफ एक राय होकर Murder करने का केस गोलमुरी थाना में दर्ज किया गया है. केस दर्ज के बाद आरक्षी जोहन सिंह की माैत मामले की जांच नये सिरे से शुरू कर दिया गया है. जोहन की मौत के बाद शव का पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया था. Postmartam Report में यह पाया गया कि जोहन के कानपट्टी,नाक, कान के पीछे, सिर और कुछ जगहों पर चोट लगी है. इसके अलावे हाथ और पैर में खरोज के निशान भी पाया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार जोहन सिंह की मौत संदेहास्पद लग रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस की टीम ने पुराने एफआइआर और Case Dairy की समीक्षा की. उस दौरान पोस्टमार्टम रिपोर्ट को भी मिलाया गया. Postmartam expart की माने तो जहां जहां जोहन सिंह को चोट लगी है. वैसी चोट सीढ़ी से गिरने पर नहीं लग सकती है. चोट के निशान देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जोहन सिंह के साथ मारपीट हुई है.
रुपये लेन-देन का मामला भी आया सामने :
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार केस डायरी और केस की समीक्षा करने के बाद यह पाया गया कि जोहन सिंह से आरक्षी संदीप नाग ने रुपये लिया था. जब भी वह रुपये की मांग करता था तो वह आना-कानी करता था. एक दिन उसने रुपये नहीं देने और मांगने पर जान से मारने की धमकी भी दिया था. इस बात का जिक्र जोहन की पत्नी ने घटना के वक्त पुलिस पदाधिकारी को भी बतायी थी. उस वक्त भी वह उसके साथियों पर हत्या करने का शक जाहिर किया था. लेकिन उस वक्त इस कांड में यूडी केस दर्ज किया था. जोहन के पिता ने भी पुलिस पदाधिकारियों को रुपये लेन-देन को लेकर कुछ जानकारी दिया था. वहीं दूसरी ओर सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि घटना के वक्त जोहन सिंह और संदीप राम की परिवार को लेकर भी आपस में कुछ विवाद हुआ था. इसके बारे में भी अनुसंधान के वक्त जानकारी मिली है. जिस आधार पर पुलिस काम शुरू कर दी है.
यह था मामला :
Golmuri police Line स्थित बैरक में एक नवंबर 2023 की रात छत की सीढ़ी गिर कर आरक्षी जोहन सिंह (38) गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. उसके बाद उन्हें इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले गये. वहां से उन्हें टीएमएच रेफर कर दिया गया था. ,जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक पलामू के लेसीगंज का रहने वाला था. पोस्टमार्टम के बाद जोहन के पार्थिव शरीर को गोलमुरी पुलिस केंद्र लाया गया. जहां सलामी के बाद उनके पार्थिव शरीर को परिजन को सौंप दिया गया. इसके बाद परिजन उनके पार्थिव शरीर को पलामू लेकर चले गये थे.