14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाइक की डिक्की तोड़ कर 1.25 लाख की चोरी

शहर के जशपुर रोड स्थित डीके मार्ट में खरीदारी करने आये चैनपुर थाना के सिलफड़ी गांव

प्रतिनिधि, गुमला गुमला शहर के जशपुर रोड स्थित डीके मार्ट में खरीदारी करने आये चैनपुर थाना के सिलफड़ी गांव निवासी गोपाल लोहार की बाइक की डिक्की में रखे एक लाख 25 हजार रुपये अज्ञात चोरों ने डिक्की तोड़ निकालकर फरार हो गये. जब गोपाल लोहार समान खरीदारी कर वापस लौटे, तो देखा कि डिक्की टूटा हुआ है. वहीं डिक्की में रखा पैसा गायब था. जिसके बाद वह गुमला थाना पहुंचकर लिखित आवेदन सौंपकर अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित आवेदन सौंपा है. आवेदन में कहा है कि वह अपने निजी काम के लिए पैसा निकालने एसबीआइ गुमला आया था. जहां से एक लाख 25 हजार रुपये निकासी कर धान पैकिंग के लिए दो बंडल बोरा की खरीदारी की. जिसके बाद चैनपुर लौटने के दौरान डीके मार्ट में घरेलू खाने-पीने के समान खरीदने के लिए गया था. जहां से वापस लौटने के बाद डिक्की टूटा पाया. साथ ही डिक्की में रखे एक लाख 25 हजार रुपये गायब पाया. गुमला पुलिस ने आवेदन मिलने के बाद छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की. जिसमें पाया कि चार अज्ञात चोरों ने घटना को अंजाम दिया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel