गुमला में रसगुल्ला खाने से 10 लोग फूड प्वाइजनिंग से बीमार, होटल संचालक ने कहा जांच के लिए भेजा गया है सैंपल
फूड प्वाइजनिंग शिकार हुए लोगों में प्रतीक भगत, विक्रम कुमार महतो, पूजा कुमारी, अरविंद कुमार, मौसम श्रेया, रितु श्रेया, रवि कुमार, सुमन रजनी, श्रेया रजनी, ज्ञानचंद कुमार हैं. सभी पीड़ितों का इलाज सदर अस्पताल में होने के बाद चिकित्सकों ने उन्हें घर भेज दिया.
गुमला : गुमला शहर के मेन रोड स्थित होटल से मिठाई खाना एक दर्जन लोगों को महंगा पड़ा. 10 लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गये. जबकि कुछ लोगों को मीठा खाने के बाद उल्टी हुई. इसके बाद स्थिति सामान्य है. जो लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए. उन सभी का इलाज गुमला सदर अस्पताल में हुआ. इलाज के बाद सभी की स्थिति में सुधार हुई है.
फूड प्वाइजनिंग शिकार हुए लोगों में प्रतीक भगत, विक्रम कुमार महतो, पूजा कुमारी, अरविंद कुमार, मौसम श्रेया, रितु श्रेया, रवि कुमार, सुमन रजनी, श्रेया रजनी, ज्ञानचंद कुमार हैं. सभी पीड़ितों का इलाज सदर अस्पताल में होने के बाद चिकित्सकों ने उन्हें घर भेज दिया.
इस संबंध में फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए लोगों ने कहा कि शहर के मेन रोड स्थित होटल से गुरुवार को परिवार के लोगों ने कुछ मिठाइयां लायी थी. जिसे हमलोगों ने खाया था. जिसके बाद हमें उल्टी व दस्त शुरू हो गयी. जिससे हमें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. चिकित्सकों की दवा देने के बाद हमारी स्थिति में सुधार आयी है.
इस संबंध में होटल संचालक ने बताया कि हमारे प्रतिष्ठान में पॉकेट दूध आता था. फूड प्वाइजनिंग की शिकायत हमें भी मिली है. हमने अपने प्रतिष्ठान में उक्त दूध से बनी सभी मिठाइयों के सैंपल को संग्रह कर जांच के लिए भेजा है. चूंकि इससे पूर्व कभी भी हमारे प्रतिष्ठान के खाद्यान्न से ऐसी कोई बात नहीं हुई है. जांच हो रही है. ताकि सच्चाई का पता चल सके.