गुमला में 100 लोगों को लगाये गये टीके, आधा घंटा आर्ब्जवर रूम में रखा गया
गुमला में 100 लोगों को लगाये गये टीके
गुमला : गुमला सदर अस्पताल परिसर स्थित मानसिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार 100 हेल्थ वर्करों काे कोरोना से बचाव के लिए टीके लगाये गये. टीकाकरण का शुभारंभ सिसई प्रखंड के एंबुलेंस के इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन मोहम्मद मिन्हाज आलम को टीका लगा कर किया गया.
टीकाकरण के बाद उन्हें आधा घंटे के लिए आर्ब्जवर रूम में रखा गया, जहां बीटीटी अंजना साहू द्वारा टीकाकरण के साइड इफेक्ट के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी. एचएम रवि सौरभ ने कहा कि 16 जनवरी को टीकाकरण की शुरुआत की गयी थी, जिसमें 100 हेल्थ वर्कर का टीकाकरण किया गया था.
उसी तरह सोमवार को शुरू हुए वैक्सीनेशन में 100 हेल्थ वर्कर का टीकाकरण किया जायेगा. टीकाकरण के बाद मोहम्मद मिन्हाज आलम ने बताया कि कोरोना महामारी के समय हमने कई पॉजिटिव मरीजों को अस्पताल व कोविड सेंटर पहुंचाया है. मेरे साथ मेरे चालक भी पॉजिटिव हुए हैं. हमलोंग कोरेंटिन में रहे हैं. उस समय को याद कर दिल दहल उठता है.
भारत सरकार द्वारा वैक्सीनेशन किया जा रहा है. यह सराहनीय है. यह टीका मेरी सुरक्षा के लिए है. मौके पर एचएम रवि सौरभ, एएनएम रीना देवी, बीटीटी अंजना साहू, नीलम कुमारी, महिला सिपाही रेहाना परवीन, सरिता देवी सहित कई लोग मौजूद थे.
Posted By : Sameer Oraon