पुलिस बहाली के मौके पर स्वयं भी दौड़े एसपी

गुमला : आज की युवा पीढ़ी मुख्यधारा से न भटके और पुलिस के प्रति विश्वास बढ़े. इस उद्देश्य को लेकर गुमला एसपी चंदन कुमार झा ने रविवार को दौड़ में भाग लेकर पांच किमी की दूरी दौड़ कर तय की. अवसर था, सहायक पुलिस बहाली का. दौड़ में एएसपी सरोज कुमार, एसडीपीओ भूपेंद्र प्रसाद राउत, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2017 10:15 AM
गुमला : आज की युवा पीढ़ी मुख्यधारा से न भटके और पुलिस के प्रति विश्वास बढ़े. इस उद्देश्य को लेकर गुमला एसपी चंदन कुमार झा ने रविवार को दौड़ में भाग लेकर पांच किमी की दूरी दौड़ कर तय की.
अवसर था, सहायक पुलिस बहाली का. दौड़ में एएसपी सरोज कुमार, एसडीपीओ भूपेंद्र प्रसाद राउत, डीएसपी इंद्रमणि चौधरी सहित गुमला पुलिस के तमाम पदाधिकारी भी सड़कों पर दौड़ते नजर आये. चंदाली से लेकर बैरटोली व बैरटोली से लेकर चंदाली तक दौड़ हुई. इस दौड़ में महिला पुलिसकर्मी भी शामिल थीं. गुमला में खूंटी, सिमडेगा, लोहरदगा व गुमला जिला के युवक-युवतियों की सहायक पुलिस में बहाली को लेकर दौड़ आयोजित की गयी है. इसके लिए 27 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं. इन युवाओं में जोश व उत्साह भरने के लिए गुमला एसपी ने नयी पहल करते हुए स्वयं दौड़ में शामिल हुए. उनके साथ इस दौड़ में दो सौ पुलिसकर्मी शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version