प्राकृतिक आपदा से बचाव की दी जानकारी
जारी : अलबर्ट एक्का जारी के थाना प्रभारी अनिल नायक ने प्रखंड के धोबारी, पांची, भिखमपुर, कोमड़ो व पुगरा आदि गांवों में जाकर ग्रामीणों से मुलाकात की आैर प्राकृतिक आपदा वज्रपात से बचने के उपाय बताये. थानेदार ने ग्रामीणों को बताया कि बारिश के समय (बिजली चमकने के दौरान) जब आप घर के अंदर हैं, […]
जारी : अलबर्ट एक्का जारी के थाना प्रभारी अनिल नायक ने प्रखंड के धोबारी, पांची, भिखमपुर, कोमड़ो व पुगरा आदि गांवों में जाकर ग्रामीणों से मुलाकात की आैर प्राकृतिक आपदा वज्रपात से बचने के उपाय बताये. थानेदार ने ग्रामीणों को बताया कि बारिश के समय (बिजली चमकने के दौरान) जब आप घर के अंदर हैं, तो बिजली से संचालित उपकरणों से दूर रहें. मोबाइल का उपयोग नहीं करें. आप घर के बाहर हों, तो ऊंचे वृक्ष के समीप नहीं रहें. चूंकि ऊंचे वृक्ष बिजली को आकर्षित करते हैं.