बानो में जनी शिकार पर निकली महिलाएं
बानो : प्रखंड के चिरूबेड़ा चकलाबास में जनी शिकार पर महिलाएं निकली. पुरुषों के वेश में जनी शिकार पर निकली महिलाओं ने छोटे-छोटे जानवरों का शिकार किया. इसके बाद गीत-नृत्य गीत किया. मौके पर जोहान बारला ने कहा कि जनी शिकार निकालने का खास उद्देश्य था कि महिलाएं अपने राज्य की रक्षा के लिए घरों […]
बानो : प्रखंड के चिरूबेड़ा चकलाबास में जनी शिकार पर महिलाएं निकली. पुरुषों के वेश में जनी शिकार पर निकली महिलाओं ने छोटे-छोटे जानवरों का शिकार किया. इसके बाद गीत-नृत्य गीत किया.
मौके पर जोहान बारला ने कहा कि जनी शिकार निकालने का खास उद्देश्य था कि महिलाएं अपने राज्य की रक्षा के लिए घरों से बाहर निकलें. समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करना है, इसके लिए सभी का सहयोग जरूरी है. इस अवसर पर प्रीति भोज के साथ अतिथियों को उपहार दिया गया. मौके पर नित्यानंद बडाइक, सुशील सुरीन, विश्वासी सुरीन, नरेंद्र बड़ाइक, अजीत लाल, सुरीन महिमा, बदिंग, अनिता सुरीन, वाल्टर सूरीन, ए लुगून व वाल्टर सुरीन सहित अन्य उपस्थित थे.