जेजेएमपी के दो सक्रिय सदस्य हुए गिरफ्तार
अपराध. ठेकेदार से लेवी वसूलने पहुंचे थे गुमला : गुमला पुलिस ने जेजेएमपी के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनमें घाघरा थाना क्षेत्र के गुनिया गांव निवासी रामचंद्र मिंज व बिशुनपुर थाना के चेड़ा गांव निवासी अरविंद उरांव शामिल हैं. इनके पास से 315 बोर का एक पिस्तौल, 315 बोर की एक गोली, […]
अपराध. ठेकेदार से लेवी वसूलने पहुंचे थे
गुमला : गुमला पुलिस ने जेजेएमपी के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनमें घाघरा थाना क्षेत्र के गुनिया गांव निवासी रामचंद्र मिंज व बिशुनपुर थाना के चेड़ा गांव निवासी अरविंद उरांव शामिल हैं. इनके पास से 315 बोर का एक पिस्तौल, 315 बोर की एक गोली, बिना नंबर की हीरो होंडा मोटर साइकिल व दो मोबाइल सेट बरामद हुआ है. ये दोनों बसुवा गांव में बन रहे तालाब के ठेकेदार से लेवी वसूलने व काम बंद कराने बुधवार को दिन के तीन बजे पहुंचे थे.
ग्रामीणों की पहल पर पुलिस ने गांव पहुंच कर दोनों को धर दबोचा. थाना प्रभारी राकेश कुमार, सअनि बबलू बेसरा, सअनि भगवान दास गौड़, जवान कुलदीप राय, सुनील कुमार व करमा उरांव ने गांव पहुंच कर दोनों सदस्यों का धर दबोचा.
अपराधियों को खदेड़ कर पकड़ा गया : डीएसपी
डीएसपी इंद्रमणि चौधरी ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि ये दोनों अपराधी लेवी की मांग को लेकर तालाब का काम बंद कराने पहुंचे थे, तभी गांव के लोग एकजुट हुए. इसके बाद पुलिस को सूचना दी. थानेदार राकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम गांव पहुंची और दोनों को धर दबोचा.