गुमला : लेवी वसूलने पहुंचा था PLFI का उग्रवादी, पुलिस ने जाल बिछाकर धर दबोचा

प्रतिनिधि, गुमला पालकोट थाना की पुलिस ने पीएलएफआई के हार्डकोर उग्रवादी नारायण सिंह को गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक पिस्तौल भी मिला है. वह शुक्रवार को दोपहर में एक ठेकेदार से लेवी वसूलने पहुंचा था. तभी थाना प्रभारी राजेंद्र रजक ने घेराबंदी कर नारायण को पकड़ा. अभी उसे थाना में रखकर पूछताछ की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2017 7:40 PM

प्रतिनिधि, गुमला

पालकोट थाना की पुलिस ने पीएलएफआई के हार्डकोर उग्रवादी नारायण सिंह को गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक पिस्तौल भी मिला है. वह शुक्रवार को दोपहर में एक ठेकेदार से लेवी वसूलने पहुंचा था. तभी थाना प्रभारी राजेंद्र रजक ने घेराबंदी कर नारायण को पकड़ा. अभी उसे थाना में रखकर पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें… जेजेएमपी के दो सक्रिय सदस्य हुए गिरफ्तार

नारायण पहले भी जेल जा चुका है. जेल से निकलने के बाद पुन: वह पीएलएफआई में चला गया और काम करने लगा. पुलिस ने नारायण के साथ अन्य दो युवकों को भी पकड़ा था. लेकिन पूछताछ के बाद दोनों युवकों को पुलिस ने छोड़ दिया. दोनों युवकों ने कहा कि वे लोग नारायण को नहीं पहचानते हैं. बाजार टाड़ में हड़िया पीने आये थे.

फिल्मी अंदाज में घेराबंदी कर पकड़ा

पीएलएफआई ने एक ठेकेदार से लेवी की मांग किया था. लेवी वसूलने नारायण सिंह आना वाला है. पालकोट के बाजार टाड़ में लेवी देने की बात हुई थी. इसकी गुप्त सूचना पालकोट थाना प्रभारी राजेंद्र रजक को मिली. सूचना मिलते ही थानेदार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम बनी. पुलिस सादे लिबास में पहुंची और बाजार टाड़ में इधर उधर बैठ गयी. तभी नारायण लेवी वसूलने जैसे ही पहुंचा. पुलिस ने घेराबंदी कर धर दबोचा.

ये भी पढ़ें… पीएलएफआइ के गढ़ में बनेंगी चार सड़कें

Next Article

Exit mobile version