बेहतर शिक्षा देने के उद्देश्य से स्कूल खोला
गुमला : मयूरी ट्रस्ट कार्यालय में ट्रस्ट के पदाधिकारी व ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक में मयूरी हर्ष हाई स्कूल +2 इंटर के निदेशक बसंत कुमार गुप्ता ने बताया कि स्कूल में नर्सरी वन से ऊपर सभी कक्षाओं के लिए विद्यार्थियों का नामांकन शुरू कर दिया गया है. नामांकन के लिए गांव-गांव में जनसंपर्क अभियान […]
गुमला : मयूरी ट्रस्ट कार्यालय में ट्रस्ट के पदाधिकारी व ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक में मयूरी हर्ष हाई स्कूल +2 इंटर के निदेशक बसंत कुमार गुप्ता ने बताया कि स्कूल में नर्सरी वन से ऊपर सभी कक्षाओं के लिए विद्यार्थियों का नामांकन शुरू कर दिया गया है.
नामांकन के लिए गांव-गांव में जनसंपर्क अभियान भी चलाया जायेगा. मुरगु गांव के सर्वागीण विकास एवं बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के उद्देश्य से गांव में स्कूल का शुभारंभ किया गया है. विद्यालय में इंग्लिश मिडियम में पढ़ाई होगी. इसके अलावा बच्चों को कंप्यूटर की शिक्षा भी दी जायेगी.
बैठक के बाद मुरगु पंचायत के चैलीटोली, अंबाटोली, चरको, पतराटोली, पाकरटोली, नवाटोली, मेड़याटोली, करंजटोली, टंगराटोली में विद्यालय में नामांकन के लिए जनसंपर्क अभियान चलाया गया.
मौके पर ट्रस्ट की सचिव चैताली सेन गुप्ता, ग्राम प्रधान शंकर पाहन, रामकुमार साहू, पतरिसिया मिंज, नीतम बेक, अनिता देवी, सुकरमनी देवी, पवन जायसवाल आदि उपस्थित थे. बैठक के अंत में ट्रस्ट के सम्मानित सदस्य कार्तिक उरांव की माता सोंधारी देवी के निधन पर शोक संवेदना प्रकट किया गया.