गुमला : PLFI के तीन उग्रवादी गिरफ्तार- हथियार, पैसा व मोबाइल बरामद

गुमला : गुमला जिला के पालकोट व कामडारा थाना क्षेत्र से पुलिस ने पीएलएफआई के तीन सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पालकोट से नारायण सिंह व गोपाल गोप को पकड़ा गया है. इन दोनों के पास से लेवी का दस हजार रुपये व दो मोबाइल मिला है. वहीं कामडारा से एक उग्रवादी को पकड़ा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2017 8:56 PM

गुमला : गुमला जिला के पालकोट व कामडारा थाना क्षेत्र से पुलिस ने पीएलएफआई के तीन सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पालकोट से नारायण सिंह व गोपाल गोप को पकड़ा गया है. इन दोनों के पास से लेवी का दस हजार रुपये व दो मोबाइल मिला है. वहीं कामडारा से एक उग्रवादी को पकड़ा गया है. पुलिस अभी उसका नाम गुप्त रखा है. उसके पास से पिस्तौल मिला है. पुलिस को पहली सफलता पालकोट थाना में हुई. यहां पीएलएफआई के एरिया कमांडर मुकेश बड़ाइक के सहयोगी नारायण सिंह व गोपाल गोप को उस समय पकड़ा गया जब ये दोनों एक ठेकेदार से लेवी वसूलने पहुंचे थे. इन उग्रवादियों को थाना प्रभारी राजेंद्र रजक, सअनि सुनील कुमार सिंह व रागो पूर्ति ने पकड़ा है.

एसडीपीओ बच्चनदेव कुजूर ने बताया कि एरिया कमांडर मुकेश ने ठेकेदार से लेवी की मांग किया था. 20 हजार रुपये में बात तय हुआ था. मुकेश के कहने पर नारायण व गोपाल लेवी की रकम वसूलने पालकोट बैंक के समीप पहुंचे थे. तभी पुलिस को इसकी गुप्त सूचना मिल गयी और पुलिस ने उग्रवादियों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की. जैसे ही उग्रवादी ठेकेदार से लेवी वसूले पुलिस ने उग्रवादियों को पकड़ने के लिए उनके पास सट गये. पुलिस को देख उग्रवादी भागने लगे. खदेड़कर दोनों को पकड़ा गया.

Next Article

Exit mobile version