अब चेतावनी नहीं, कार्रवाई करेंगे : डीसी

उपायुक्त के साथ पदाधिकारियों की बैठक गुमला : डीसी श्रवण साय व डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा ने मंगलवार को विकास भवन में अधिकारियों के साथ बैठक की. डीसी ने कहा कि पदाधिकारी हो या कर्मचारी अपनी कार्यशैली में सुधार लायें, अन्यथा उनके ऊपर सख्त कार्रवाई की जायेगी. चेतावनी का समय बीत चुका है. अब लापरवाही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2017 11:41 AM

उपायुक्त के साथ पदाधिकारियों की बैठक

गुमला : डीसी श्रवण साय व डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा ने मंगलवार को विकास भवन में अधिकारियों के साथ बैठक की. डीसी ने कहा कि पदाधिकारी हो या कर्मचारी अपनी कार्यशैली में सुधार लायें, अन्यथा उनके ऊपर सख्त कार्रवाई की जायेगी. चेतावनी का समय बीत चुका है. अब लापरवाही बरतने अथवा कार्यालय में अनियमितता की शिकायत बरदाश्त नहीं की जायेगी.

उपायुक्त ने सभी कार्यालयों में कार्य संस्कृति में दिनोंदिन गिरावट आने के साथ -साथ कार्यालयों की कार्य प्रणाली में लुंज-पुंज स्थिति उत्पन्न होने पर चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि 15 दिनों के अंदर सभी अपने-अपने कार्यालयों की कार्य संस्कृति व अन्य व्यवस्था में सुधार जायें. एक जुलाई से सभी प्रखंड के लिए नियुक्त वरीय प्रभारियों द्वारा अपने-अपने प्रखंड का दौरा कर इस संबंध में रिपोर्ट ली जायेगी.

बैठक में लॉग बुक का संधारण, कैश बुक का संधारण, सेवानिवृत्त कर्मियों का पावना संबंधी, अंकेक्षण के लंबित मामले, सूचना का अधिकार अधिनियम, एसी व डीसी विपत्रों का समायोजन, बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली का अनुपालन, सेवा देने की गारंटी अधिनियम आदि बिंदुओं पर क्रमवार समीक्षा करते हुए लापरवाह पदाधिकारियों व कर्मचारियों को जम कर डांट पिलायी.

Next Article

Exit mobile version