डीसी व एसपी ने जायजा लिया

गुमला : गुमला डीसी श्रवण साय व एसपी चंदन कुमार झा मंगलवार को फोरी गांव पहुंचे. यहां 15 जून को मुख्यमंत्री रघुवर दास के आगमन की तैयारी का जायजा लिया. सीएम फोरी गांव में नवनिर्मित कार्तिक उरांव की प्रतिमा का अनावरण करने के अलावा करोड़ों रुपये की योजनाओं का उदघाटन व शिलान्यास करेंगे. परिसंपत्ति का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2017 11:42 AM
गुमला : गुमला डीसी श्रवण साय व एसपी चंदन कुमार झा मंगलवार को फोरी गांव पहुंचे. यहां 15 जून को मुख्यमंत्री रघुवर दास के आगमन की तैयारी का जायजा लिया. सीएम फोरी गांव में नवनिर्मित कार्तिक उरांव की प्रतिमा का अनावरण करने के अलावा करोड़ों रुपये की योजनाओं का उदघाटन व शिलान्यास करेंगे. परिसंपत्ति का भी वितरण किया जायेगा. डीसी व एसपी के साथ निरीक्षण में डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा, एसडीओ कृष्ण कन्हैया राजहंस, एएसपी सरोज कुमार व एसडीपीओ भूपेंद्र प्रसाद राउत थे.
वहीं फोरी गांव में हंदु भगत, जिला परिषद के उपाध्यक्ष केडी सिंह, पंचायत समिति के सदस्य मघिया उरांव व असनी पंचायत की पूर्व मुखिया गौरी किंडो तैयारी में लगे हुए हैं.
अधिकारी फोरी गांव स्थित आदिवासी विकास उच्च विद्यालय पहुंचे. स्कूल परिसर के मैदान में सीएम का कार्यक्रम है. अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल के चारों ओर की स्थिति को देखा. जनता के बैठने की व्यवस्था की जानकारी ली. डीसी ने कहा कि 15 जून को फोरी में अपराह्न तीन बजे से सीएम का कार्यक्रम है. एसपी ने कहा कि सीएम के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रहेगा. अतिरिक्त फोर्स मंगाया जायेगा.
गुमला. डीसी श्रवण साय ने बताया कि 15 जून को सीएम रघुवर दास फोरी गांव आ रहे हैं. यहां कई कार्यक्रम होंगे. सीएम द्वारा करीब 60 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया जायेगा, जबकि 20 करोड़ रुपये की परिसंपत्ति का वितरण होगा.
डीसी ने बताया कि विशेष प्रमंडल गुमला की 11 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली तीन योजनाओं का शिलान्यास होगा. वहीं लघु सिंचाई प्रमंडल गुमला की 37 करोड़ रुपये की 19 योजना, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग गुमला की छह करोड़ रुपये की लागत से एक योजना, आरइओ विभाग से दो करोड़ से बनने वाली तीन योजनाओं का शिलान्यास किया जायेगा. वहीं स्वास्थ्य विभाग गुमला से 10 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित योजनाओं का उद्घाटन किया जायेगा. जबकि विभिन्न विभागों से करीब 20 करोड़ रुपये की परिसंपत्ति बांटने की योजना है.

Next Article

Exit mobile version