किसानों के बीच परिसंपत्ति का वितरण
भरनो : कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के तत्वावधान में भरनो प्रखंड मुख्यालय परिसर में आयोजित तीन दिनी प्रखंड कृषि जागृति अभियान का समापन बुधवार को हुआ. जिसमें मत्स्य विभाग द्वारा किसानों के बीच 1.50 लाख मछली के स्पॉन, उद्यान्न विभाग द्वारा 14 हजार पपीता पौधा, आत्मा द्वारा 50 प्रतिशत अनुदान पर कीटनाशक स्प्रे मशीन, […]
भरनो : कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के तत्वावधान में भरनो प्रखंड मुख्यालय परिसर में आयोजित तीन दिनी प्रखंड कृषि जागृति अभियान का समापन बुधवार को हुआ. जिसमें मत्स्य विभाग द्वारा किसानों के बीच 1.50 लाख मछली के स्पॉन, उद्यान्न विभाग द्वारा 14 हजार पपीता पौधा, आत्मा द्वारा 50 प्रतिशत अनुदान पर कीटनाशक स्प्रे मशीन, 40 किग्रा उदय बीज, 40 किग्रा मूंगदाल बीज व 160 किग्रा ललाट धान बीज का वितरण किया गया.
समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिप सदस्य पूजा कुमारी ने कृषि, पशुपालन व सहकारिता विभाग की योजनाओें का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया. मौके पर एतवा उरांव, मंजू देवी, प्रकाशचंद्र नंद, पंकज कच्छप, दीपक कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.