profilePicture

गुमला में बोले मुख्यमंत्री रघुवर दास, झारखंड की गंभीर समस्या धर्मांतरण है

– विपक्ष सिर्फ सीएटी व एसपीटी एक्ट के खिलाफ बोलकर आदिवासियों को भ्रमित कर रही है. दुर्जय पासवान, गुमलाप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2017 10:45 PM
an image

– विपक्ष सिर्फ सीएटी व एसपीटी एक्ट के खिलाफ बोलकर आदिवासियों को भ्रमित कर रही है.

दुर्जय पासवान, गुमला

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड राज्य की गंभीर समस्या धर्मांतरण है. कुछ लोग गरीबी व अशिक्षा का गलत फायदा उठा रहे हैं. राष्ट्र विरोधी ताकतें राज्य व देश को जलाने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन उनके मंसूबे सफल होने नहीं दिया जायेगा. राज्य में धर्मांतरण को लेकर धर्मनिषेद कानून पारित किया जायेगा.

मुख्‍यमंत्री गुरुवार को गुमला के ऑडिटोरियम में भाजपा अनुसूचित जनजाति मोरचा के दक्षिणी प्रमंडलीय सम्मेलन में बोल रहे थे. सम्मेलन के बाद सीएम गुमला से 20 किमी दूर फोरी गांव में आयोजित समारोह में भाग लिये. यहां स्वर्गीय कार्तिक उरांव के प्रतिमा का अनावरण किये. 54 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया. 20 करोड़ रुपये की परिसंपत्ति का वितरण किया.

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. भोले-भाले आदिवासियों को भ्रमित करने के लिए सीएनटी व एसपीटी एक्ट की बातें कर राजनीति कर रहे हैं. अब लोग समझ गये हैं. विपक्ष उनकी भावनाओं के साथ खेल रहा है.

बीएड के छात्रों को 50 हजार रुपये छात्रवृति मिलेगी

सीएम ने फोरी गांव में घोषणा करते हुए कहे कि बीएड के छात्रों को 50 हजार रुपये छात्रवृति दी जायेगी. इसके लिए जल्द नियमावली बनेगी. छात्रों ने जो मांग रखा है. उसपर सरकार गंभीर है.

बेटियां पढ़ना चाहती हैं, सरकार मदद करेगी

सीएम ने कहा कि बेटियां पढ़ना चाहती हैं. लेकिन उनके माता पिता ही बाधक बनते जा रहे हैं. कम उम्र में उनकी शादी करा रहे हैं. सीएम ने कहा कि बेटियां पढ़ना चाहती हैं तो सरकार मदद करेगी. बेटियां सीधे सरकार को आवेदन लिखे. हम मदद करेंगे.

कार्तिक उरांव की प्रशंसा

सीएम ने कहा कि कार्तिक उरांव सामाजिक साधना के प्रतिमूर्ति थे. उन्होंने इस आदिवासी बहुल क्षेत्र में विकास की क्रांति फैलायी. अब उस विकास की क्रांति को हम मुकाम तक पहुंचायेंगे. कार्तिक बाबू ने भारतीय संस्कृति के संरक्षण के लिए काम किया है. अब हमारी पारी है कि हम भारतीय संस्कृति की रक्षा करें.

बोलने से अच्छा है काम करके बताये : स्पीकर

विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव ने कहा कि कार्तिक बाबू की जो सोच है. उन्हीं की सोच की तर्ज पर मैं काम कर रहा हूं. बहुत लोग कार्तिक बाबू की तरह काम करने की बात करते हैं. लेकिन जब काम करने का अवसर मिलता है, तो ठेपा. इसलिए बोलने से अच्छा है. काम करके बताये. सीएम के प्रयास से जगह जगह सड़क व पुल बन रही है. विकास के काम में सभी के सहयोग की जरूरत है. कुछ लोगों से कहना चाहता हूं बोले नहीं जनता के लिए काम करें.

जनता किसी के बहकावे में न आये : सुदर्शन

केंद्रीय राज्य मंत्री सह सांसद सुदर्शन भगत ने कहा कि कार्तिक बाबा की सोच थी. गांव का विकास हो. शिक्षा का स्तर बढ़े. फोरी स्कूल शिक्षा के दृष्टि से महत्वपूर्ण है. स्कूल में कार्तिक की प्रतिमा की स्थापना की गयी है. इस क्षेत्र के लोग कार्तिक के जीवन से प्रेरणा लें. कार्तिक चाहते थे कि झारखंड व छतीसगढ़ के सीमावर्ती गांव में स्वायत्तशासी कॉलेज की स्थापना हो. कॉलेज की स्थापना से जरूर इस क्षेत्न में शिक्षा का स्तर बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि सरकार काम कर रही है. जनता भी सहयोग करें. किसी के बहकावे में न आये.

विधायक शिवशंकर उरांव ने कहा कि कार्तिक बाबा पंखराज साहब थे. उनकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम होगी. कार्तिक बाबा ने इस क्षेत्र के लिए विकास का सपना देखा था, उनका सपना अभी तक पूरा नहीं हुआ है. लेकिन वर्तमान की भाजपा सरकार विकास का काम कर रही है. कार्तिक बाबा चाहते थे कि इस क्षेत्र में शिक्षा का स्तर बढ़े. कार्तिक के नाम से स्वायत्तशासी कॉलेज की स्थापना होगी. बीस वर्ष की काली रात की पुस्तक में कई जानकारी है.

Next Article

Exit mobile version