बाराती वाहन को पकड़ा, घंटों बाद छोड़ा

गुमला : लोक सभा चुनाव 2014 को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन ने वाहनों की धर पकड़ शुरू कर दिया है. सोमवार को इस अभियान में एएसआइ एल खलखो ने चार बाराती बोलेरो नंबर क्रमश: जेएच 0 1 एपी 3808, जेएच 07 डी 9277, जेएच 07 डी 9784 व जेएच 07 सी 5362 को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2014 6:59 AM

गुमला : लोक सभा चुनाव 2014 को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन ने वाहनों की धर पकड़ शुरू कर दिया है. सोमवार को इस अभियान में एएसआइ एल खलखो ने चार बाराती बोलेरो नंबर क्रमश: जेएच 0 1 एपी 3808, जेएच 07 डी 9277, जेएच 07 डी 9784 व जेएच 07 सी 5362 को पकड़ कर परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम परिसर टू में बनाये गये वाहन स्टैंड में ले जाकर जमा कर दिया.

जिसके कारण बारात जा रहे लगभग 40 लोगों व छोटे-छोटे बच्चों को एक घंटे तक काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. दुल्हा समेत सभी बाराती अधिकारियों के समक्ष वाहन छोड़ने की गुहार लगाते रहे. लेकिन अधिकारियों ने उनकी एक न सुनी. इस बात की खबर जब पत्रकारों को हुई तो वे पूरे मामले से अवगत होने के लिए डीटीओ मुस्तकीम अंसारी के पास पहुंचे. पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि बाराती वाहन, मरीजों को ले जा रहे वाहनों को नहीं पकड़ना है. अगर बाराती वाहन पकड़ा गया है तो उसका लॉग बुक इंट्री कर मुक्त कर दिया जाता है. वहीं कॉमर्शियल इस्तेमाल में किये जाने वाले वाहनों की धर-पकड़ की जाती है.

इसके बाद डीटीओ ने लॉग बुक बना कर बारात वापस होने के बाद वाहन जमा करने का निर्देश देते हुए वाहनों को मुक्त कर दिया. इस संबंध में दुल्हा संजय बड़ाइक ने कहा कि यह उनकी दूसरी शादी है. बारात छत्तीसगढ़ के जशपुर जिला जा रही थी. वाहन को घंटों रोके जाने के कारण बाराती व लड़की पक्ष वालों को भारी परेशानी उठानी पड़ी है.

Next Article

Exit mobile version