समस्याओं के प्रति गंभीर हो

गुमला : लोकसभा चुनाव को लेकर जहां एक ओर प्रत्याशी प्रचार-प्रसार की तैयारियों में जुट कर नये नये वादे कर रहे हैं. वहीं मतदाता छलावा करने वाले प्रत्याशियों को सबक सिखाने के लिए तैयार हैं. मतदाता इस बार खोटे प्रत्याशियों को नोटा के माध्यम से सबक सिखायेगी. आपका सांसद कैसा हो? इस संबंध में प्रभात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2014 7:00 AM

गुमला : लोकसभा चुनाव को लेकर जहां एक ओर प्रत्याशी प्रचार-प्रसार की तैयारियों में जुट कर नये नये वादे कर रहे हैं. वहीं मतदाता छलावा करने वाले प्रत्याशियों को सबक सिखाने के लिए तैयार हैं. मतदाता इस बार खोटे प्रत्याशियों को नोटा के माध्यम से सबक सिखायेगी. आपका सांसद कैसा हो? इस संबंध में प्रभात खबर गुमला के तत्वावधान में व्यापारी वर्ग के बीच चुनावी चौपाल का आयोजन किया गया. जिसमें व्यापारियों ने बेबाक तरीके से अपनी राय दी.

शहरी क्षेत्र के व्यापारी दामोदर कसेरा उर्फ डीके ने कहा कि क्षेत्र में विकास के प्रति रूचि रखने वाला व किसी प्रकार का भेदभाव के बिना सभी वर्गों का उत्थान करने वाला सांसद बने. अरुण कुमार साहू ने कहा कि वर्तमान समय में पेट्रोलियम पदार्थों में हुई मूल्य वृद्धि से खाद्य पदार्थों सहित सभी दैनिक उपयोग समानों के लिए मध्यमवर्गीय परिवारों को महंगाई की मार ङोलनी पड़ रही है. श्री साहू ने कहा कि देश में महंगाई, भ्रष्टाचार व बेरोजगारी दूर करने वाला व्यक्ति सांसद बनें. विपिन सिंह ने कहा कि क्षेत्र में जागरूक व जुझारू सांसद की जरूरत है, ताकि क्षेत्र से बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महंगाई व नक्सलवाद पर अंकुश लग सके.

गोपाल साहू ने कहा कि जनता पांच साल में एक बार अपने मत का प्रयोग करती है. व्यापारियों के हित कार्य करने वाले को सांसद चुनेंगे. सत्यनारायण पटेल ने कहा कि सांसद कर्मठ व मिलनसार होना चाहिए. अजय कुमार ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद जनप्रतिनिधि क्षेत्र में नजर नहीं आते हैं. क्षेत्र में जनता के बीच रहने वाले व स्वच्छ छवि के साथ-साथ क्षेत्र की समस्याओं को संसद में उठाने वाले को सांसद चुनेंगे.

Next Article

Exit mobile version