एनपीसीसी कार्यालय घेरा

गुमला : सदर प्रखंड में सड़क निर्माण कार्य में एनपीसीसी द्वारा धांधली करने का मामला उजागर हुआ है. सदर प्रखंड के चरकाटांगर से अंबेराडीह तक साढ़े तीन किमी तक सड़क का निर्माण किया जाना है. इसका काम कछुए की गति से चल रहा है. एनपीसीसी के माध्यम से सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2017 8:18 AM
गुमला : सदर प्रखंड में सड़क निर्माण कार्य में एनपीसीसी द्वारा धांधली करने का मामला उजागर हुआ है. सदर प्रखंड के चरकाटांगर से अंबेराडीह तक साढ़े तीन किमी तक सड़क का निर्माण किया जाना है.
इसका काम कछुए की गति से चल रहा है. एनपीसीसी के माध्यम से सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है, जिसकी प्राक्कलित राशि एक करोड़ रुपये की है, जिसमें 59 लाख रुपये की निकासी भी हो चुकी है. दो साल पहले कार्य शुरू हुआ था, जो अब तक अधूरा है. सड़क निर्माण के नाम पर अब तक सड़क पर केवल लाल मिट्टी बिछायी गयी है. अभी बरसात का मौसम है. हल्की बारिश में भी सड़क कीचड़मय हो गया है, जिससे उक्त सड़क पर चलना दूभर हो गया है.
इससे नाराज होकर चरकाटांगर व अंबेराडीह की महिलाओं ने शुक्रवार को जशपुर रोड के आरएन टावर पर स्थित एनपीसीसी कार्यालय में जम कर हंगामा किया. इसके बाद महिलाएं उपायुक्त कार्यालय पहुंची, लेकिन उपायुक्त के नहीं होने के कारण उनसे मुलाकात नहीं हो पायी. शोभा देवी, जयंती देवी, सुमन देवी, कमला देवी, गुड्डी देवी, गुड़िया देवी, धनेश्वरी देवी, पार्वती देवी, बिरिया देवी, जानकी देवी, पूर्णिमा देवी, बुधाय देवी, आरती देवी, सुषमा देवी, ढुरकी देवी, शांति देवी, कजरी देवी, घुरनी देवी, प्रभा देवी, मंगरी देवी, सुरजी देवी, करमी देवी, सुगी देवी, लक्ष्मी देवी व दशमी देवी आदि महिलाओं ने बताया कि एनपीसी द्वारा दो साल पहले काम शुरू किया गया था. यहां पहले सड़क बनी हुई थी, जिसे पूरी तरह उखाड़ दिया गया और सड़क पर केवल लाल मिट्टी बिछा कर छोड़ दिया गया. बारिश के इस मौसम में इस सड़क पर चलना दूभर हो गया है.
उपायुक्त और सीएम से भी कर चुके हैं शिकायत
महिलाओं ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य को लेकर पूर्व में दो बार उपायुक्त को आवेदन दे चुके हैं. उस समय उपायुक्त ने जांच करा कर काम जल्द पूरा कराने का आश्वासन दिया था, लेकिन कुछ नहीं हुआ.
इसके बाद मुख्यमंत्री जनसंवाद में भी शिकायत की गयी, लेकिन अब तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई है. महिलाओं ने बताया कि योजना के नाम पर खानापूरी की जा रही है. अगर गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण नहीं किया जाता है, तो आंदोलन करेंगे.

Next Article

Exit mobile version