आपूर्ति विभाग ने राशन बांटना शुरू किया
आदिम जनजातियों के गांव पहुंच कर एमओ व भाजपा नेताओं ने राशन बांटे गुमला : गुमला जिले के पहाड़ व जंगलों में रहने वाले आदिम जनजाति परिवार को राशन नहीं मिलने की खबर 28 जून को प्रभात खबर में प्रमुखता से प्रकाशित की गयी. खबर प्रकाशित होने के बाद आपूर्ति विभाग हरकत में है. खबर […]
आदिम जनजातियों के गांव पहुंच कर एमओ व भाजपा नेताओं ने राशन बांटे
गुमला : गुमला जिले के पहाड़ व जंगलों में रहने वाले आदिम जनजाति परिवार को राशन नहीं मिलने की खबर 28 जून को प्रभात खबर में प्रमुखता से प्रकाशित की गयी. खबर प्रकाशित होने के बाद आपूर्ति विभाग हरकत में है. खबर छपने के बाद बुधवार को घाघरा प्रखंड स्थित आदर पंचायत के आदिम जनजाति बहुल गांव पीढ़ा पत्थर, सलगी, पोढ़ी व गीरोटोली गांव के 40 परिवारों के बीच राशन बांटा गया. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सिद्धनाथ सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष कुमार रवि, प्रखंड बीस सूत्री के उपाध्यक्ष गोपाल गोप व सदस्य निमाज खान आदिम जनजाति गांवों में जाकर राशन बांटा.
प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सिद्धनाथ सिंह ने कहा कि आदर पंचायत के 40 परिवार को 35-35 किलो चावल उपलब्ध करा दिया गया है. शेष अन्य गांवों में भी राशन बांटने की प्रक्रिया चल रही है. गुरुवार को दूसरे गांवों में राशन बांटा जायेगा. उन्होंने कहा कि आदिम जनजाति के हर एक परिवार को समय पर राशन दिया जायेगा.
अभी मई माह का राशन बांटा जा रहा है. कुछ दिनों के बाद जून माह का राशन बांटेंगे. ज्ञात हो कि गुमला जिले में करीब 3200 आदिम जनजाति परिवार है, जिनके बीच डाकिया योजना के तहत चावल व केरोसिन घर पहुंचा कर देना है, लेकिन दो महीने का राशन नहीं बांटा गया है. इससे आदिम जनजाति परिवारों के समक्ष विकट परिस्थिति उत्पन्न हो गयी है. प्रभात खबर ने मुद्दा उठाया, तो आपूर्ति विभाग की नींद खुली है.