Advertisement
प्रभावित हो रही है शैक्षणिक और प्रशासनिक व्यवस्था
प्राथमिक शिक्षकों की अनिश्चिकालीन हड़ताल नौवें दिन भी जारी रही गुमला : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ गुमला के बैनर तले जिले के प्राथमिक शिक्षकों की अनिश्चिकालीन हड़ताल बुधवार को नौवें दिन भी जारी रही. ग्रेड तीन से ग्रेड सात तक में प्रोन्नति की मांग को लेकर जिले के प्राथमिक शिक्षक कचहरी परिसर स्थित हड़ताली […]
प्राथमिक शिक्षकों की अनिश्चिकालीन हड़ताल नौवें दिन भी जारी रही
गुमला : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ गुमला के बैनर तले जिले के प्राथमिक शिक्षकों की अनिश्चिकालीन हड़ताल बुधवार को नौवें दिन भी जारी रही. ग्रेड तीन से ग्रेड सात तक में प्रोन्नति की मांग को लेकर जिले के प्राथमिक शिक्षक कचहरी परिसर स्थित हड़ताली वृक्ष के समीप हड़ताल पर डटे रहे.
मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष सुरंजन कुमार ने कहा कि जिले के 109 सरकारी मध्य विद्यालय बिना प्रधानाध्यापक के ही संचालित हो रहे हैं, जिस कारण विद्यालय की शैक्षणिक और प्रशासनिक व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. जिले का शिक्षा विभाग इस समस्या का समाधान कर सकता है.
प्रोन्नति की मांग को लेकर आंदोलनरत अहर्ताधारी शिक्षकों को ग्रेड सात में प्रोन्नति देते हुए जिन विद्यालयों में प्रधानाध्यापक नहीं है, वहां पदस्थापन कर सकता है, लेकिन विभाग चुप्पी साधे हुए है. श्री कुमार ने कहा कि ग्रेड तीन में कालबद्ध प्रवर कोटि वेतनमान के लिए ग्रेडेशन सूची बना कर सूची प्रकाशित की गयी थी, लेकिन अब तक सूची में शामिल शिक्षकों की काउंसेलिंग नहीं हुई. इसी प्रकार ग्रेड चार में प्रोन्नति के लिए काउंसेलिंग के लिए प्रकाशित सूची त्रुटिपूर्ण है. मौके पर महासचिव रामचंद्र खेरवार, संगठन महामंत्री लाल उरांव, प्रमोद सिंह, छटन साहू, तेंबा भगत, सतीश भगत, कुमार राजू उरांव व नागेश्वर साहू सहित कई शिक्षक उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement