281 बेरोजगार युवक-युवतियों को मिली नौकरी
विधायक व जिप अध्यक्ष ने 19 युवक-युवतियों को नौकरी के लिए प्रमाण-पत्र दिया गुमला : पीएइ स्टेडियम गुमला में आयोजित दंत्ताेपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला में विभिन्न कंपनियों के 21 स्टॉल लगाये गये थे.राज्य एवं राज्य से बाहर की कंपनी कोसमो केयर दानापुर, सीआइडीसी ट्रेनिंग सेंटर रांची, माइलस्टोन इंस्टीट्यूट ऑफ सेफ्टी एंड फेसिलिटी मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड […]
विधायक व जिप अध्यक्ष ने 19 युवक-युवतियों को नौकरी के लिए प्रमाण-पत्र दिया
गुमला : पीएइ स्टेडियम गुमला में आयोजित दंत्ताेपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला में विभिन्न कंपनियों के 21 स्टॉल लगाये गये थे.राज्य एवं राज्य से बाहर की कंपनी कोसमो केयर दानापुर, सीआइडीसी ट्रेनिंग सेंटर रांची, माइलस्टोन इंस्टीट्यूट ऑफ सेफ्टी एंड फेसिलिटी मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड रांची, रांची सिक्यूरिटी, सेवा सहयोग सिक्यूरिटी जमशेदपुर, वेरिटीज टेक्नोलॉजी पटना, हॉप केयर सर्विस इंडिया पटना, एसएलवर सिक्यूरिटी ओड़िशा, रोहित सिक्यूरिटी सर्विस रांची, एलआइसी गुमला, रिलाइएबल फर्स्ट एडकॉम प्राइवेट लिमिटेड अहमदाबाद, एल एंड टी़, सीसीसी ज्योति हॉस्पिटल नर्सिंग होम एंड रिसर्च सेंटर गढ़वा, न्य उयूनिकेयर हेल्थ सॉल्यूशन पटना, स्मार्ट टच इंफ्रास्ट्रक्चर पटना, बिरला सनलाइफ इंश्यूरेंस गुमला एवं इंडियन एक्रीलाइक्स लिमिटेड पंजाब की कंपनी ने रोजगार मेला में स्टॉल लगा कर बेरोजगारों को कंपनी की जरूरत के बारे में बताया.
कंपनी द्वारा युवक-युवतियों से आवेदन प्राप्त कर योग्यता देख कर नियुक्त किया. रोजगार मेले में 700 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें 254 बेरोजगार युवक-युवतियों का शॉर्ट लिस्ट किया गया है. वहीं 281 बेरोजगार युवक-युवतियों को विभिन्न एजेंसियों ने नौकरी दी. विधायक शिवशंकर उरांव व जिला परिषद अध्यक्ष किरण माला बाड़ा ने 19 युवक-युवतियों को नौकरी के लिए प्रमाण-पत्र दिया.