Advertisement
घटिया खाद, बीज बिक्री की जांच
घाघरा(गुमला) : घाघरा प्रखंड मुख्यालय स्थित दुकानों में इन दिनों घटिया किस्म का खाद, बीज बेचा जा रहा है. इसकी शिकायत मिलने के बाद शुक्रवार को जिला कृषि पदाधिकारी डॉ रमेशचंद्र सिन्हा, विभाग के अजीत कुमार व इंद्र प्रताप पांडेय ने दुकानों में पहुंच कर खाद, बीज की जांच की. दुकानदारों के लाइसेंस के साथ […]
घाघरा(गुमला) : घाघरा प्रखंड मुख्यालय स्थित दुकानों में इन दिनों घटिया किस्म का खाद, बीज बेचा जा रहा है. इसकी शिकायत मिलने के बाद शुक्रवार को जिला कृषि पदाधिकारी डॉ रमेशचंद्र सिन्हा, विभाग के अजीत कुमार व इंद्र प्रताप पांडेय ने दुकानों में पहुंच कर खाद, बीज की जांच की. दुकानदारों के लाइसेंस के साथ बीज, खाद सहित दवाओं की भी जांच की गयी.
खाद, बीज का सैंपल लिया गया, जिसकी जांच प्रयोगशाला में करायी जायेगी. अगर खाद, बीज में गुणवत्ता नहीं मिली, तो कानूनी कार्रवाई की जायेगी. इधर, जांच के क्रम में कई दुकानदार दुकान बंद करके भाग गये. डॉ सिन्हा ने कहा कि किसानों के भविष्य से खिलवाड़ बरदाश्त नहीं किया जायेगा. बिना लाइसेंस के खाद, बीज बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement